Market Capitalization: सेंसेक्स की टॉप10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेन (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,13,703.82 करोड़ रुपये की बढ़़ोतरी हुई. सबसे अधिक फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 758.95 अंक या 1.21 फीसदी की बढ़त में रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स 466.95 अंक या 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 63,384.58 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.


किन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप- किन का घटा


बीते हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईटीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी और भारती एयरटेल के मार्केट कैपिटलाइजेन में बढ़ोतरी हुई . वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैपिटलाइजेन घट गया.


रिलायंस-एचयूएल को हुआ बंपर फायदा


समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेन 63,259.05 करोड़ रुपये बढ़कर 17,42,415.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 18,737.99 करोड़ रुपये बढ़कर 6,38,019.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. आईटीसी का मार्केट कैपिटलाइजेन 18,331.32 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,63,237.76 करोड़ रुपये रहा. 


भारती एयरटेल और इंफोसिस ने की अच्छी कमाई


आईटी कंपनी इन्फोसिस का मूल्यांकन 11,059.41 करोड़ रुपये चढ़कर 5,36,433.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 2,016.08 करोड़ रुपये बढ़कर 4,66,412.79 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी की 299.97 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,89,496.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.


इन कंपनियों का मार्केट कैप घटा


इस रुख के उलट टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेन 12,879.86 करोड़ रुपये घटकर 11,61,840.29 करोड़ रुपये पर और एसबीआई का 6,514.97 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,09,863 .08 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 4,722.95 करोड़ रुपये घटकर 8,95,458.57 करोड़ रुपये रह गई. आईसीआईसीआई बैंक के मूल्यांकन में 1,882.67 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 6,53,980.16 करोड़ रुपये पर आ गया.


रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम


सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही .उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा .


ये भी पढ़ें


SBI की इन दो धांसू स्कीम की लास्ट डेट है नजदीक, निवेश करके उठा सकते हैं जोरदार फायदा