Senco Gold Share Price: सेनको गोल्ड के स्टॉक में पिछले दो कारोबारी सेशन से जोरदार गिरावट देखी जा रही है. सोमवार 17 फरवरी को भी स्टॉक 15 फीसदी की गिरावट के साथ 304.55 रुपये पर जा पहुंचा है. इसके बावजूद अपने मौजूदा लेवल से सेनको गोल्ड का स्टॉक अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्ऩ दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड सेनको गोल्ड को लेकर कवरेज रिपोर्ट लेकर सामने आया है. इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को सेनको गोल्ड के स्टॉक 564 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह दी है जो स्टॉक के मौजूदा प्राइस लेवल से 75 फीसदी ज्यादा है.

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (Antique Stock Broking Limited) के मुताबिक सेनको गोल्ड ने वित्त लर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में खराब नतीजे पेश किए हैं. साल दर साल कंपनी के ग्रॉस मार्जिन में 738 बेसिस प्वाइंट और  EBITDA में 584 प्वाइंट की गिरावट आई है. सोने के दामों में भारी उतार चढ़ाव के चलते नतीजों ने निराश किया है. हालांकि फेस्टिव सीजन और शादियों के मौसम में मजबूत डिमांड के चलते रेवेन्यू ग्रोथ में साल दर साल 27 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. 

ब्रोकरेज हाउस ने अपने रिपोर्ट में कहा, लंबी अवधि में हब एंड स्पोक मॉडल के चलते वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान कंपनी के स्टोर नेटवर्क में 12 फीसदी का उछाल आ सकता है. लेकिन तीसरी तिमाही खऱाब नतीजों के चलते एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड ने अर्निंग्स टारगेट में वित्त वर्ष 25-27 के अनुमान को 7 से 21 फीसदी तक घटा दिया है और स्टॉक का टारगेट मल्टीपल को 40x से घटाकर 30x कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को स्टॉक को खऱीदने की सलाह दी है लेकिन टारगेट प्राइस को 855 रुपये से घटाकर 564 रुपये कर दिया है. 

पिछले दो कारोबारी सेशन में सेनको गोल्ड के स्टॉक में करीब 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. हालांकि स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से ही सेनको गोल्ड निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. कंपनी ने 2023 में 317 रुपये के इश्यू प्राइस पर बाजार से आईपीओ के जरिए पैसे जुटाये थे. और स्टॉक ने करीब 400 फीसदी का रिटर्न देते हुए 1544 रुपये पर जा पहुंचा. कंपनी ने शेयरधारकों को बोनस शेयर्स दिए हैं जिसके बाद स्टॉक प्राइस उस अऩुपात में घट गया है.  

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 

Lenskart IPO: आईपीओ के जरिए 1 बिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में, मई में कंपनी फाइल करेगी ड्रॉफ्ट पेपर