Lenskart IPO: ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक आईवीयर (Eyewear) रिटेल कंपनी लेंसकार्ट  भी शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी में है. कंपनी आईपीओ के जरिए 1 बिलियन डॉलर बाजार से जुटाने की तैयारी में है और इसी साल मई महीने में शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी के पास आईपीओ लाने के ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है. 

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक Lenskart के सीईओ पीयूष बंसल और कंपनी के मुख्य निवेकों ने हाल के हफ्तों में आईपीओ के वैल्यूएशन को लेकर बैंकर्स के साथ चर्चा की है. Lenskart आईपीओ के जरिए 10 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन का लक्ष्य लेकर चल रही है और आईपीओ के जरिए 1 बिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी है. हालांकि आईपीओ लॉन्च का समय बाजार के हालात और सेंटीमेंट को देखकर तय किया जाएगा. 

रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर (DRHP) मई महीने तक फाइल करने की तैयारी है जिससे मौजूदा कैलेंडर ईयर में कंपनी को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट कराया जा सके. कंपनी में कुछ लोग अग्रेसिव वैल्यूएशन के पक्ष में हैं लेकिन बाजार के हालात को देखते हुए ये संभव नहीं है ऐसे में निवेशकों के लिए आईपीओ के वैल्यूएशन को कम रखना होगा जिससे उन्हें निवेश पर फायदा हो सके. 

सॉफ्टबैंक और टेमासेक समर्थित Lenskart देश की दिग्गज लेंसकार्ट भारत की दिग्गज आईवीयर कंपनी है जो चश्मा और कॉन्ट्रैक्ट लेंस बेचती है. ये ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक की सुविधा देती है. इस कंपनी को 2010 में पीयूष बंसल ने शुरू किया था, जो अभी इसके सीईओ हैं. Lenskart का इंडिया ऑपरेशन मुनाफे में है और कंपनी का लगातार विस्तार हो रहा है. कंपनी ने साल 2022 में जापान की कंपनी का 400 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया था. थाईलैंड में कंपनी का लगातार विस्तार हो रहा है. Lenskart ने पिछला साल जून में सेकेंडरी राउंड में 200 मिलियन डॉलर जुटाये थे. ये रकम कंपनी के 5 बिलियन डॉलर कै वैल्यूएशन पर जुटाये गए. 

ये भी पढ़ें: 

Dividend This Week: सिर्फ पोर्टफोलियो में रखने पर ये शेयर देंगे पैसा, सोमवार से शुरू होने जा रही डिविडेंड की बौछार