NSDL IPO: इंडियन सिक्‍योरिटीज एंड एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) की प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को स्थगित कर दिया है.  रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. यह कहा गया है कि इस आईपीओ का टारगेट करीब 3 हजार करोड़ रुपये है. इस आईपीओ को नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज  (एनएसई) के खिलाफ लंबित जांच के कारण स्थगित कर दिया गया है, जो एनएसडीएल का प्राथमिक शेयरधारक है. 


नियमों के मुताबिक, सेबी की रोक अवधि 90 दिनों तक रहती इसका मतलब है कि एनएसडीएल का आईपीओ 90 दिनों तक नहीं आ सकता है. हालांकि सीएनबीसी न्‍यूज-18 की रिपोर्ट में कहा गया है कि एनएसडीएल बाजार नियामक को एक लेटर के जरिए इस दिन को घटाकर 45 दिन करने के बारे में अनुरोध करेगा. 


57 करोड़ का आने वाला था आईपीओ 


एनडीएसएल भारत में निपटान मात्रा के डीमैट प्राइस में बाजार हिस्सेदारी और हिरासत में रखी गई संपत्तियों के मूल्य सहित विभिन्न मापदंडों के आधार पर सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है. इसने 9 जुलाई को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था. इसका आईपीओ पूरी तरह से 57,260,001 इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए पेश होने वाला था. 


किसके कितने इक्विटी शेयर 


इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश में आईडीबीआई बैंक लिमिटेड की ओर से 22,220,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से 18,000,001 इक्विटी शेयर तक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 5,625,000 इक्विटी शेयर तक, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 4,000,000 इक्विटी शेयर तक, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (एसएस) द्वारा 4,000,000 इक्विटी शेयर तक, यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एसयूयूटीआई) के द्वारा 3,415,000 इक्विटी शेयर तक शामिल हैं. 


अप्रैल में मिली थी मंजूरी 


अप्रैल में सेबी ने एनसीडीएल को न‍ियमों के पूरा होने पर एक साल में लिस्टिंग के लिए मंजूरी दी थी, जो अगले साल अप्रैल में समाप्‍त हो जाएगी. वहीं प‍िछले महीने ही सेबी के पास एनएसडीएल ने कागजात दाखि‍ल किए थे. यह कहा जा रहा था कि यह प्रक्रिया 2 अक्‍टूबर से पहले पूरा हो जाएगी. हालांकि नए डेवलपमेंट के साथ लिस्टिंग इस साल होनी मुश्किल लग रही है.


ये भी पढ़ें 


Crude Oil Price: सउदी अरब ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को सितंबर तक बढ़ाया, कीमतें बढ़ने की आशंका, बढ़ेगी भारत की मुश्किलें!