SEBI Update: शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी (Sebi) ने सोशल मीडिया पर स्टॉक टिप्स देने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. सेबी ने सर्च और सीजर ऑपरेशन में अलग अलग शहरों में सातों लोगों और एक कंपनी के ठिकानों पर छापा जहां से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को शेयर बाजार में निवेश करने के लिए स्टॉक टिप्स दिए जाते हैं. गुजरात के अहमदाबाद, भावनगर, मध्य प्रदेश के नीमछ, दिल्ली और मुंबई में सेबी ने ये छापेमारी की है. 


सेबी ने एक बयान जारी कर कहा है कि छापेमारी में उसने कई डॉक्यूमेंट्स और रिकॉर्ड बरामद किए हैं जिसमें लैपटॉप, मोबाइल फोन्स, डेस्कटॉप, टैबलेट्स, हार्ड ड्राइव, पेन ट्राइव जब्त किया है जिसका इस्तेमाल स्टॉक टिप्स देने के लिए किया जा रहा था. सेबी इस मामले में विस्तार से छापबीन कर रही है. सेबी के मुताबिक उसने 9 टेलीग्राम टैनल्स बरामद किए हैं जिसमें कुल 50 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं जिन्हें टेलीग्राम के जरिए स्टॉक टिप्स दिया जा रहा था. इस सलाह के जरिए निवेशकों का उत्साह जगाकर उन्हें इन शेयरों में ट्रेड करने के लिए आकर्षित किया जा रहा था. जिससे आर्टिफिशियल तौर पर शेयरों के कीमतों और उसके वॉल्यूम में उछाल लाई जा सके. जिसके बाद इनसे जुड़ी कंपनियां मोटा मुनाफा बनाकर ऊंची कीमत पर शेयर बेच देते थे  और रिटेल निवेशकों को इससे नुकसान उठाना पड़ता था. 


सेबी ने एक बार फिर से निवेशकों को  सतर्क रहने और टेलीग्राम, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से प्राप्त अवांछित निवेश टिप्स पर भरोसा नहीं करने की नसीहत दी है. 


सेबी ने यह जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू किया कि चुनिंदा कंपनियों के संबंध में इस तरह के स्टॉक टिप्स और सिफारिशों को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्यापक रूप से फैलाया जा रहा है. सेबी ने कहा, "इस तरह की धोखाधड़ी के अपराधी अपने सोशल मीडिया चैनलों पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न मार्केटिंग तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं. 


ये भी पढ़ें 


LIC Policy Fact Check: क्या वाकई में LIC चला रही है कोई 'कन्‍यादान पॉलिसी'? जानें क्या कहता है फैक्टचेक


EPFO Pensioner Number या PPO नंबर खो गया है तो ना हों परेशान, ऐसे मिलेगा वापस