SEBI Instant Settlement Update: शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने वैकल्पिक बेसिस पर T+0 ट्रेड सेटलमेंट के बीटा वर्जन को लागू करने के लिए फ्रेमवर्क जारी कर दिया है. शुरुआती दौर में कुछ ही ब्रोकरों के जरिए 25 शेयरों में T+0 ट्रेड सेटलमेंट को शुरू किया जा रहा है. सेबी T+0 ट्रेड सेटलमेंट साइकिल को ऑप्शनल बेसिस पर 28 मार्च से शुरू करने जा रहा है. 


सेबी ने फ्रेमवर्क को जारी करते हुए बताया कि सभी निवेशक T+0 ट्रेड सेटलमेंट में हिस्सा ले सकेंगे और इस ट्रेड की टाइमिंग सुबह 9.30 से लेकर 1.30 बजे तक के ट्रेड के लिए वैलिड रहेगी. सेबी ने अपने सर्कुलर में कहा, बोर्ड से मिले मंजूरी के बाद ये तय किया गया है कि T+0 ट्रेड सेटलमेंट  के बीटा वर्जन की शुरुआत के लिए फ्रेमवर्क तैयार किया जाए. T+0 ट्रेड सेटलमेंट वैकल्पिक तौर पर निवेशकों के लिए उपलब्ध होगा और 25 शेयरों में सीमित ब्रोकर्स के साथ मौजूदा T+1 ट्रेड सेटलमेंट  साइकिल में कैश मार्केट सेगमेंट में ये सर्विसेज उपलब्ध होगा.  


सर्कुलर में बताया गया है कि क्यों T+0 ट्रेड सेटलमेंट निवेशकों के लिए जरुरी है. सर्कुलर के मुताबिक टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस की क्षमता क्लीयरिंग और सेटलमेंट टाइमलाइंस को जल्दी पूरा किए जाने का अवसर प्रदान कर रहा है. सर्कुलर के मुताबिक सेटलमेंट साइकिल को छोटा रखने से कॉस्ट और समय की बचत होगी. निवेशकों को लगने वाले चार्चेज में पारदर्शिता आएगी. 


इसी महीने के दूसरे हफ्ते में सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने कहा था कि सेबी T+0 ट्रेड सेटलमेंट साइकिल को ऑप्शनल बेसिस पर 28 मार्च से शुरू करने जा रहा है. सेबी चीफ ने मार्च महीने से शेयर बाजार में ट्रेड वाले दिन ही सेटलमेंट की शुरुआत के संकेत दिए थे और उसके 12 महीने के भीतर इंस्टैंट सेटलमेंट का भरोसा दिया था. फिलहाल भारतीय बाजार में  T+1 ट्रेड सेटलमेंट का प्रावधान लागू है. सेबी ने इंस्टैंट सेटलमेंट पर सुझाव लेने के कंसलटेंट पेपर में कहा था कि, आज के दौर में भरोसेमंद, लो कॉस्ट और तेजी के साथ ट्रांजैक्शन ऐसे फीचर्स हैं जो निवेशकों को बेहद आकर्षित करते हैं. ऐसे में शेयरों के खरीद-फरोख्त को लेकर सेटलमेंट समय को घटाने से निवेशकों को इस एसेट क्लास की ओर आकर्षित करने में मदद मिलेगी. 


ये भी पढ़ें 


मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने लॉन्च किया रियल्टी और स्मॉलकैप ETF, 21 मार्च को होगी NSE पर लिस्टिंग