SEBI On IPO: 2021 में कई ऐसे कंपनियां आईपीओ लेकर आई जिनके शेयर का भाव आईपीओ प्राइस से बहुत नीचे ट्रेड कर रहा है. इन आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है जिसके चलते शेयर बाजार का रेग्युलेटर सेबी निशाने पर रहा है. इस मुद्दे को लेकर सेबी की तरफ से सफाई आई है. सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने कहा है कि शेयर बाजार में आने वाले आईपीओ के प्राइसिंग तय करने में सेबी की कोई भूमिका नहीं है. हालांकि उन्होंने ये जरुर कहा कि कैपिटल मार्केट के सही संचालन के लिए कंपनियों को सभी खुलासे करने होंगे.

  


IPO प्राइस से सेबी का लेना-देना नहीं 
फिक्की द्वारा आयोजित सालाना पूंजी बाजार सम्मेलन को संबोधित करते हुए माधवी पुरी बुच ने कहा कि, नई पीढ़ी की इंटरनेट कंपनियों के आईपीओ का प्राइसिंग को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है. उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि आप जिस भी प्राइस पर आईपीओ ला रहे हैं हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है. संसद से सेबी को ये मैनडेट मिला है कि हमारा आईपीओ प्राइसिंग पर कोई मत नहीं है. आपतो जो भाव ठीख लगे आप आईपीओ का प्राइस तय करने के लिए आजाद हैं. लेकिन सेबी की तरफ से ये निर्देश जरुर दिए गए हैं कि किस प्रकार आईपीओ का ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया जाए और सभी खुलासे किए जायें. 


प्राइस को लेकर सभी खुलासे जरुरी
सेबी चेयरपर्सन ने उदाहरण के साथ कहा कि  कोई कंपनी निवेशकों को 100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर बेच रही है. लेकिन कुछ माह बाद जब वह आईपीओ लाती है, तो 450 रुपये का भाव मांगती है. उन्होंने कहा कि कंपनी ऊंचा दाम मांगने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन उसे यह खुलासा करना चाहिए कि इस बीच की अवधि में ऐसा क्या बदल गया कि शेयर का भाव इतना बढ़ गया है. 


निवेशकों को भारी नुकसान
दरअसल पिछले साल कई इंटरनेट कंपनियां आईपीओ लेकर आई जो अपने इश्यू प्राइस से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. जैसे पेटीएम का आईपीओ 2150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था. लेकिन अब शेयर 735 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि इश्यू प्राइस से 66 फीसदी नीचे. कार ट्रेड टेक का आईपीओ 1585 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था जो अब 708 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, आईपीओ प्राइस से 55 फीसदी नीचे. तो जोमैटो का आईपीओ 76 रुपये के भाव पर आया था जो फिलहाल 65 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. इन आईपीओ के फ्लॉप शो के चलते ही सेबी निवेशकों के निशाने पर है. 


ये भी पढ़ें


Nirmala Sithraman: मैन्युफैक्चरिंग में उतरने से परहेज क्यों? वित्त मंत्री ने उद्योग जगत से पूछा सवाल


Festive Offers: RuPay कार्ड इस फेस्टिव सीजन दे रहा कैब बुकिंग पर 50% डिस्काउंट! जानिए शानदार ऑफर के डिटेल्स