RuPay Credit Card Festive Offers: देश में बदलते वक्त के साथ ही बैंकिंग व्यवस्था (Banking Services) में भी बहुत बड़े बदलाव हुए हैं. आजकल के समय में लोग कैश में पेमेंट करने के बजाय क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking), यूपीआई (UPI)  आदि के जरिए पेमेंट करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कुछ ही दिनों में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला हैं. ऐसे में लोग जमकर इस सीजन में खरीदारी और ट्रैवलिंग करते हैं. ऐसे में ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड कंपनियां समय-समय पर कई तरह की स्कीम्स और डिस्काउंट ऑफर्स (RuPay Discount Offers) लेकर आती रहती हैं.


रुपे क्रेडिट कार्ड ने एक स्पेशल फेस्टिवल कार्निवल (RuPay Festive Carnival) लॉन्च किया है. इस स्कीम के तहत लोगों को कैब बुकिंग पर भारी छूट का लाभ मिल रहा है. इस ऑफर का लाभ रुपे के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों पर ही मिल रहा है.अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इस स्कीम के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


RuPay ने ट्वीट करके दी जानकारी-
रुपे ने अपने इस स्पेशल ऑफर के बारे में जानकारी देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी हैं. अपने ट्वीट में रुपे ने बताया है कि कंपनी ने उबर (Uber) के साथ साझेदारी की है. ऐसे में उबर पर रुपे क्रेडिट (RuPay Credit Card Offers) और डेबिट कार्ड (RupAy Debit Card Offers)  के जरिए पेमेंट पर आपको 50% का डिस्काउंट मिल सकता हैं. इसके ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको प्रोमो कोड लगाना होगा. यह ऑफर 30 सितंबर 2022 तक वैलिड है.






मिलेगा 100 रुपये तक का डिस्काउंट
अगर आप रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए बुकिंग करते हैं तो आपको 50% तक का डिस्काउंट उबर पर मिलेगा. यह डिस्काउंट मैक्सिमम 100 रुपये तक का होना चाहिए. वहीं बात करें रुपे डेबिट कार्ड की तो इसमें भी बुकिंग करने पर 50% तक का डिस्काउंट मिलेगा जो जिसकी मैक्सिमम वैल्यू 50 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. क्रेडिट कार्ड पर छूट पाने के लिए आप RUPAYCREDD9 का प्रोमो कोड (Promocode) लगाएं और आपको 50% या 100 रुपये की छूट मिलेगा. वहीं रुपे डेबिट कार्ड की बात करें तो आप 50% या 50 रुपये की मैक्सिमम छूट पाने के लिए RUPAYDEB9 का प्रोमो कोड लगाना होगा. यह दोनों ऑफर्स 30 सितंबर 2022 तक ही वैलिड हैं. इस दोनों ऑफर्स का लाभ आप दो राइड्स को लिए उठा सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Special FD Scheme: पीएनबी, केनरा बैंक के बाद अब इन इंडियन बैंक ने लॉन्च किया स्पेशल FD स्कीम! इतने दिन की एफडी पर मिलेगा 6.5% का रिटर्न


Investment Tips: इन 3 RD स्कीम्स में निवेश करके सीनियर सिटीजन पाएं 8% से अधिक का रिटर्न! यहां पढ़े पूरा डिटेल्स