SEBI Board Meeting Updates: सेबी चीफ माधबी पुरी बुच ने भरोसा दिलाया है कि भारत में सिलिकन वैली बैंक जैसे हालात नहीं हैं. हालांकि उन्होंने अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. माधबी पुरी बुच से अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये मामला न्यायालय के सामने है इसलिए वो इसे लेकर कुछ भी नहीं बोलेंगी. 

Continues below advertisement

हिंडनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट के सामने आने के बाद शेयर बाजार रेग्युलेटर सेबी निशाने पर रहा है. सेबी की बोर्ड मीटिंग के बाद सेबी प्रमुख ने कहा कि, अगर आप सुप्रीम कोर्ट के आदेश को देखें तो उन्होंने हमें अपडेट देने को कहा है. इसलिए इस समय मामले पर कुछ भी बोलना उचित है. उन्होंने कहा कि अडानी मामले में हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं. सेबी की बोर्ड मीटिंग के बाद माधबी पुरी बुच ने कहा कि सेबी जिन मुद्दों पर गौर कर रहा है उनमें से एक कानून की भावना बनाम कानून का पत्र है. हम आने वाले वर्ष में इसे आगे ले जाना चाहते हैं और हम इस बारे में बात कर रहे हैं कि नियामक को इसके बारे में क्या करने की आवश्यकता है. 

माधबी पुरी बुच ने कहा कि सेकेंडरी मार्केट में भी एएसबीए (ASBA) जैसी फैसेलिटी को लॉन्च किया जाएगा. आईपीओ में निवेशक एएसबीए के नियम के तहत निवेश करते हैं जिसमें  निवेश किए जाने वाला रकम खाते में ब्लॉक कर दिया जाता है और उसपर ब्याज भी मिलता रहता है. माधबी पुरी बुच ने कहा कि स्टॉक ब्रोकर्स द्वारा धोखाधड़ी या बाजार के दुरुपयोग को रोकने और पता लगाने के लिए एक संस्थागत तंत्र तैयार करने की रूपरेखा को मंजूरी दी है. सेबी ने प्राइवेट इक्विटी फंड्स को म्यूचुअल फंड स्कीमों के स्पांसर बनने की इजाजत दे दी है. 

Continues below advertisement

इससे पहले सेबी ने सेबी ने फ्रंट रनिंग कारोबार में शामिल होने के आरोप में बानहेम स्टॉक ब्रोकिंग और निंजा सिक्योरिटीज समेत छह फर्मों को कैपिटल मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है. सेबी की तरफ से प्रतिबंधित किए गए अन्य लोगों में कौशल चंदराणा, मनीष मेहता, कश्मीरा मेहता एवं सुमतिलाल मेहता शामिल हैं. सेबी ने एन्विल वेल्थ मैनेजमेंट के शेयर कारोबार में फ्रंट रनिंग  में संलिप्त रहने के आरोप में इनपर कार्रवाई की है. इसके साथ गलत तरीके से कमाये गए 2.23 करोड़ रुपये को जब्त भी कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें 

UPI Payment Charge: यूपीआई चार्ज को लेकर NPCI की सफाई, UPI, बैंक अकाउंट या वॉलेट से लेन-देन पर कस्टमर को नहीं देना होगा कोई शुल्क