SEBI action on DroneAcharya: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से ड्रोन बनाने वाली कंपनी ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई की गई हैं. सेबी ने कंपनी के द्वारा आईपीओ से जुटाए गए फंड का दुरुपयोग और झूठे कॉरपोरेट घोषणाओं के कारण कंपनी, इसके प्रमोटर और अन्य संबंधित संस्थाओं पर दो साल का सिक्योरिट मार्केट प्रतिबंध लगाया हैं.
साथ ही उन पर कुल 75 लाख रुपए की जुर्माना राशि भी लगाई गई है. सेबी की ओर से यह कार्रवाई मुख्य रुप से दो कारणों से की गई हैं. पहला कंपनी के द्वारा आईपीओ से जुटाए गए फंड का गलत इस्तेमाल करने और दूसरा निवेशकों को गुमराह करने के लिए किए गए भ्रामक कॉर्पोरेट घोषणाओं के कारण.
सेबी का बयान
सेबी की ओर से कहा गया कि, बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने के बाद कंपनी और इसके प्रमोटरों की ओर से भ्रामक कॉरपोरेट घोषणाएं की गई, जिससे कंपनी के शेयरों में निवेशकों की रुचि बढ़ी और शेयरों की मांग पर प्रभाव पड़ा.
साथ ही कंपनी ने गिरते शेयरों की कीमतों को बनाए रखने की कोशिश की. ताकि प्री आईपीओ निवेशक अपना पैसा निकाल सकें. सेबी के अनुसार कंपनी और प्रमोटरों ने कंपनी के राजस्व को लेकर गलत जानकारी दी और इसे बढ़ा कर दिखाया.
शेयर बाजार में कंपनी का हाल
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 28 नवंबर को बीएसई पर कंपनी के शेयरों में मामूली तेजी देखी गई. कंपनी शेयर 0.50 प्रतिशत या 0.28 रुपये की तेजी के साथ 56.72 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए थे.
कारोबारी दिन के दौरान शेयर 56.99 रुपये के हाई लेवल पर पहुंचे थे. वहीं दिन का लो लेवल 55.50 रुपये था. 52 सप्ताह के हाई लेवल की बात करें तो, कंपनी शेयरों ने 131 रुपये के आंकड़े को छूआ था.
क्या करती है कंपनी ?
ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन कंपनी की शुरुआत 2017 में हुई थी. यह एक टेक डेटा साइंस से संबंध रखने वाली कंपनी है. जो डिफेंस, स्पेस, ड्रोन और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करती हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें: छोटी सैलरी, बड़ा सपना! सिर्फ 4,000 के निवेश से बन सकता है 1.38 करोड़ का कॉर्पस