Mesh Saptahik Rashifal 30 November to 6 December 2025: इस सप्ताह तुम्हारे लिए साफ़ संदेश है. अगर पूरी लगन से काम किया तो नतीजे मिलेंगे, लेकिन आधे-अधूरे मन से कुछ भी करोगे तो परिणाम कमजोर ही मिलेंगे. बड़े फैसले लेने से पहले भरोसेमंद लोगों की राय ज़रूर लो, वरना बाद में पछताना पड़ेगा.
कुल मिलाकर यह हफ्ता मेहनत का रिटर्न देता है, लेकिन लापरवाही को बिल्कुल माफ़ नहीं करता.
मेष साप्ताहिक परिवार राशिफल
घर-परिवार में शुरुआती दिनों में सब ठीक चलेगा, लेकिन बीच में तुम खुद तनाव पैदा कर सकते हो क्योंकि तुम अक्सर मान लेते हो कि जो सोच तुम्हारी है वही सही है. यही रवैया विवाद खड़ा करेगा.
एक बुज़ुर्ग की सलाह पहले बेमतलब लगेगी, लेकिन वही आगे चलकर तुम्हें सही दिशा देगी. इस हफ्ते रिश्तों में ढीठपन छोड़ो, वरना खाई खुद बनाओगे.
मेष साप्ताहिक लव राशिफल
लव लाइफ में तुम्हारे व्यवहार का असर सीधा पड़ेगा. पार्टनर पर अपनी बात थोपोगे तो चीज़ें बिगड़ेंगी. रिलेशन में हो तो सप्ताह के मध्य में एक सच्ची बातचीत ज़रूरी होगी भागोगे तो उलझन बढ़ेगी. शादीशुदा लोगों को पार्टनर की जरूरतों को समझना पड़ेगा, नहीं तो दूरी बढ़ेगी.
मेष साप्ताहिक बिजनेस राशिफल
व्यापार में जल्दबाज़ी खतरनाक होगी. जोखिम भरे सौदे मत लो, और लेन-देन में गैर-ज़रूरी भरोसा बिल्कुल नहीं. कागज़ी काम टालोगे तो नुकसान पक्का है. पार्टनरशिप वालों को इस सप्ताह वित्तीय पारदर्शिता पर ज्यादा ध्यान देना होगा, अन्यथा आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो जाएंगे.
मेष साप्ताहिक नौकरी राशिफल
जॉब वाले लोगों के लिए हफ्ते का दूसरा हिस्सा बेहतर है. सीनियर तुम्हें कोई ज़िम्मेदारी सौंपेंगे, इसे चूक गए तो अपनी प्रोफेशनल ग्रोथ खुद मार दोगे. ओवरकॉन्फिडेंस को दूर रखो, क्योंकि इस हफ्ते वही तुम्हारा सबसे बड़ा दुश्मन बन सकता है.
मेष साप्ताहिक युवा व करियर राशिफल
स्टूडेंट्स और प्रतियोगी परीक्षा में जुटे युवाओं के लिए यह सप्ताह चेतावनी है डिस्ट्रैक्शन छोड़ो और फोकस शार्प रखो. मेहनत से बचोगे तो पछताओगे, क्योंकि इस समय किस्मत मेहनती इंसान पर ही मेहरबान है.
मेष साप्ताहिक धन राशिफल
पैसे के मामले में सावधानी सबसे बड़ा बचाव है. आवेश में आकर वित्तीय फैसले मत लो. धन आने का योग है, लेकिन गलत कदम उठाया तो उतनी ही तेजी से हाथ से निकलेगा. खासकर उधार और निवेश में कदम सोच-समझकर लो.
मेष साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल
शारीरिक रूप से ठीक रहोगे, लेकिन मानसिक तनाव रिश्तों या काम के दबाव की वजह से बढ़ सकता है. रूटीन बिगाड़ोगे तो सेहत पर सीधा असर पड़ेगा कोई बहाना नहीं चलेगा.
- शुभ अंक: 9
- शुभ रंग: लाल
- उपाय: प्रतिदिन शिवाष्टकं का पाठ करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.