SCSS vs Bank FD: बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए सरकार की ओर से चलाई जाने वाली स्कीम सीनियर सिटीजन सेविंग (SCSS) है, जो जमाकर्ताओं को 7.6 फीसदी का ब्याज दे रही है. यह ब्याज दर कई बैंकों के FD ब्याज से अधिक है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सेविंग स्कीम कई फायदे देती है, जिसमें टैक्स छूट भी शामिल है. वहीं दूसरी ओर रेपो रेट (RBI Repo Rate) में कई बार बढ़ोतरी होने से बैंक एफडी (Bank FD) की ब्याज दर भी अधिक हो चुकी है. 


स्मॉल सेक्टर के कई बैंक एफडी पर सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं, जबकि कई प्रमुख बैंक सीनियर सिटीजन (Senior Citizen Scheme) को 7 से 8 फीसदी का ब्याज स्पेशल एफडी पर दे रहे हैं. बैंक के फिक्स डिपॉजिट ब्याज (Fixed Deposit Interest Rate) में यह बढ़ोतरी रिजर्व बैंक के रेपो रेट में मई से अभी तक 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण हुआ है. ऐसे में अगर आप इस कंफ्यूजन में हैं कि आपको सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) या बैंक एफडी किसमें निवेश करना चाहिए, तो आप इन दोनों में तुलना करके अपनी सुविधा के अनुसार योजना में निवेश कर सकते हैं. 


सितंबर में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) के ब्याज में संशोधन


इस साल सितंबर माह के दौरान सरकार की ओर से स्माल सेविंग स्कीम के कुछ योजनाओं के ब्याज दर में परिवर्तन किया गया था, जिसमें सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम भी शामिल थी. इस योजना में सरकार हर तिमाही पर ब्याज दर बदलती है, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह ब्याज दर अपरिवर्तित था. पहले 7.4 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा था, लेकिन अब इसपर 7.6 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. अभी छोटी बचत योजना के तहत 31 दिसंबर, 2022 को एक और तिमाही समाप्त होने वाली है. ऐसे में सरकार समीक्षा के आधार पर ब्याज दर में परिवर्तन कर सकती है.  


बैंक फिक्स डिपॉजिट ब्याज दर 


आरबीआई ने मई 2022 से रेपो दर में 225 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है और लोगों को बैंक फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर 9 प्रतिशत तक की उच्च ब्याज दर मिल रही है, सरकार बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बारे में सोच सकती है. अगर सरकार छोटी बचत योजनाओं में बढ़ोतरी भी करती है तो भी 9 फीसदी तक ब्याज दर नहीं बढ़ाया जा सकता है. कुछ स्माल सेविंग स्कीम 9 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं, जबकि प्रमुख बैंक सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. 


किसमें निवेश कर सकते हैं 


अगर आप बैंक एफडी में उच्च ब्याज दर के लिए निवेश कर रहे हैं तो आप स्माल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) या प्रमुख बैंक में पैसों के रिस्क, चार्ज और ब्याज की तुलना करके निवेश कर सकते हैं. वहीं आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में जमा करने की योजना बनाते हैं तो आप ब्याज के साथ ही, 1.5 लाख रुपये सालाना टैक्स छूट, 5 साल की मैच्योरिटी और अन्य सुविधा के आधार पर पैसा लगा सकते हैं. इसमें बिना ​जोखिम के पैसा जमा किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें-


Fixed Deposit: सीनियर सिटीजन के लिए मोटी कमाई का मौका! ये चार बैंक एफडी पर देंगे 8.30 फीसदी तक ब्याज