SBI Weekly Off Changed: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने रविवार को होने वाली साप्ताहिक छुट्टी के दिन में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. अब से एसबीआई के एक ब्रांच में साप्ताहिक छुट्टी रविवार की जगह शुक्रवार के दिन हुआ करेगी. एसबीआई के गोवांडी ब्रांच ने अपने साप्ताहिक छुट्टी के दिन को रविवार की जगह शुक्रवार कर दिया है.  


ब्रांच लेवल पर लिया गया फैसला 
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई के गोवांडी ब्रांच के बाहर नोटिस लगा दिया गया है. माना जा रहा है कि बैंक की शाखा में छुट्टी बदलने का ये फैसला स्थानीय स्तर पर लिया गया है. बैंक की शाखा के आसपास में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए ब्रांच ने ये फैसला लिया है. हालांकि गोवांडी ब्रांच की तरफ से लिए गए इस विवादित फैसले पर संपर्क किए जाने के बावजूद किसी भी एसबीआई के अधिकारी ने कुछ भी नहीं कहा. 


ब्रांच के बाहर लगा नोटिस 
बैंक के बाहर लगाये गए नोटिस के मुताबिक एक दिसंबर, 2022 से एसबीआई की गोवांडी शाखा सभी शुक्रवार को बंद रहा करेगी. साथ ही हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बेंक का ये शाख बंद रहेगी. रविवार से गुरूवार तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ये बैंक ब्रांच सामान्य रूप से कार्य करेगा.  


दूसरे ब्रांच में भी लागू हो सकता है फैसला 
एसबीआई के गोवांडी ब्रांच के इस फैसले के बाद आशंका जताई जा रही है कि दादर स्थित एसबीआई की शाखा में छुट्टी के दिन को रविवार से बदलकर शुक्रवार किया जा सकता है. हालांकि ब्रांच में तैनात अधिकारियों ने इसका खंडन किया है. मुंबई और देश में स्थानीय लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई दूसरे बैंक में रविवार को आधे दिन केवल काम करने का रिवाज है. जिसकी भरपाई  सभी शनिवार को छुट्टी देकर की जाती है. 


सोशल मीडिया पर फैसले की आलोचना 
फिलहाल स्थानीय मांग के आधार पर एसबीआई के गोवांडी ब्रांच द्वारा लिए गए फैसले की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है. बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों का मानना है कि डिजिटल बैंकिंग के इस दौर में वीकली ऑफ या फिर पब्लिक हॉलिडे कोई मायने नहीं रखता है क्योंकि इसके बावजूद बैंकिंग ऑपरेशन चालू रहता है.   


ये भी पढ़ें 


Air India-Vistara Merger: एयर इंडिया-विस्तारा के विलय को मिली मंजूरी, विलय के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की होगी 25.1% हिस्सेदारी