SBI Alert To Customers : आपने कई बार देखा होगा, बैंक के नाम पर आपको फ्रॉड मैसेज (Fraud Message) आते होंगे. कुछ ही देर में आपके खाते से सारे पैसे निकल जाते है. फिर आप अपनी बैंक के चक्कर लगाते है. आपको बता दे कि इस बारे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने हमेशा अपने ग्राहको को अलर्ट करता रहता है. SBI ने हाल ही में अपने करोड़ों ग्राहकों को मैसेज भेजकर फ्रॉड होने से बचने के तरीके बताए हैं. इस खबर में आपको इन शॉर्टकोड्स के बारे पूरी जानकारी मिलेगी.
ये हैं Short CodesSBI ने एक मैसेज में कहा कि SBI की तरफ से जो भी मैसेज आएंगे. इस मेसेज में SBIBNK, SBIINB, SBYONO, ATMSBI,SBI/SB जैसे जरूरी कोड्स को शामिल किया गया है. अगर इन कोड्स के साथ आपको मैसेज मिलता हैं, तो वो बैंक का ऑफिशियल मैसेज ही है. अगर ये कोड नहीं होंगे तो आपको आया मेसेज फर्जी होगा.
Cyber Fraud की नजरआपको बैंक जिस तरह से मैसेज भेजती है, उसी तरीके को फॉलो कर साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) आपको SMS में मैसेज भेजते है. बैंक की ओर से आपको जानकारी दे दे कि बैंक आपकी कभी भी किसी तरह की पर्सनल जानकारी और OTP नहीं मांगता है. बैंक से कभी भी आपको KYC के लिए डिटेल मांगे जाते हैं. कोई भी बैंक आपको कभी भी किसी लिंक पर क्लिक करने को नहीं कहता है.
ऐसा पता करें फर्जी मैसेज
- बैंकों से भेजे मैसेज (Message) में गलतियां नहीं होती. वहीं फ्रॉड मैसेज में काफी गलतियां होती है. जिसमें ग्रामर मिस्टेक से लेकर नाम तक की गलती हो सकती है.
- आपको बता दे कि बैंक केवल अपने ग्राहकों को ही मैसेज करते हैं, हर किसी को नहीं.
- आपका बैंक जिस अकाउंट में नहीं भी होता है वहां से भी मैसेज आने शुरु हो जाते हैं.
- बैंक से अगर कोई मैसेज भेजा जाता है तो सेंडर में मोबाइल नंबर नहीं दिखता, सेंडर बैंक के नाम की शॉर्ट फॉर्म दिखती है.
ये भी पढ़े
Tweet Per Month: अब आपके हर ट्वीट का रख जाएगा हिसाब-किताब, ध्यान से करें फॉलो