SBI Gold Loan: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन तो दे ही रहा है, इसके साथ एसबीआई गोल्ड लोन देने के लिए भी आकर्षक विकल्प साबित हो रहा है. एसबीआई ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी और अब आप भी इस त्योहारी मौसम में अच्छे ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं.
क्या है ब्याज दरएसबीआई ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक ग्राहकों को गोल्ड लोन 7.50 फीसदी की दर से मिल सकता है. इसके अलावा एसबीआई से गोल्ड लोन लेने के कुछ फायदे और हैं जिनके तहत ईएमआई, ओवरड्राफ्ट सर्विस और रीपेमेंट ऑप्शन भी मिल सकते हैं.
Retirement के बाद की लाइफ की ना लें टेंशन, इस सरकारी स्कीम से पाएं बेस्ट पेंशन
प्रीपेमेंट के लिए एसबीआई का आकर्षक नियमअगर आप एसबीआई का गोल्ड लोन लेते हैं और समय से पहले उसका रीपेमेंट करना चाहते हैं तो आपसे इस पर कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी. इसके अलावा एसबीआई ने ये भी कहा है कि इसके गोल्ड लोन पर कोई छुपे हुए चार्ज या एडमिनिस्ट्रेशन के चार्ज नहीं लिए जाते हैं. इसकी प्रोसेसिंग फीस भी कम है तो वहीं लोन के लिए भारी-भरकम डॉक्यूमेंटेशन भी नहीं करना होता है.
कैसे लें एसबीआई गोल्ड लोन
अगर आपको गोल्ड लोन लेना है तो एसबीआई की वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. सबसे पहले ये देखा जाएगा कि कितने रुपये तक का लोन ले सकते हैं और उसके बाद लोन के लिए जो ऑफर हैं वो चेक करने होते हैं. लोन का एप्लीकेशन फॉर्म भरें जिसमें आपको कम से कम 20 हजार रुपये और ज्यादा से ज्यादा 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.