SBI FD vs Post Office FD Investment: रूस यूक्रेन-युद्ध शुरू होने के बाद से दुनिया भर के शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है. इसका असर भारत के शेयर मार्केट (Share Market) पर भी देखने को मिला है. हाल ही में निवेशकों के करोड़ों रुपये मार्केट में डूब गए हैं. ऐसे में आजकल लोग मार्केट जोखिम (Market Risk)  से जुड़े इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में निवेश करने से बच रहे हैं. पिछले कुछ समय में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में 0.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी रेपो रेट में की है. इससे बैंक ने भी ग्राहकों को सेविंग खाते (Saving Account) और फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) पर ज्यादा रिटर्न देना शुरू कर दिया है.


देश के बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने ग्राहकों को बड़ा फायदा देते हुए एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इसमें बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी पंजाब नैशनल बैंक या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आदि जैसे की बड़े बैंक शामिल है. अगर आप स्टेट बैंक (State Bank of India) और पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Post Office Fixed Deposit Scheme) में निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको दोनों स्कीम पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बताते हैं. यह भी बताते हैं कि किस स्कीम में निवेश करने पर आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा-


एसबीआई एफडी स्कीम (SBI FD Scheme)-
आपको बता दें कि 14 जून 2022 को देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया था. इसके बाद से ग्राहकों को अलग-अलग अवधि की एफडी पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा. बता दें कि सीनियर सिटीजन को एफडी (FD Rates for Senior Citizen) पर 0.50% ज्यादा ब्याज दर आम लोगों से मिलता है. एसबीआई की अलग-अलग अवधि की एफडी पर मिलता है यह ब्याज दर-


2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलता है यह ब्याज-
7 से 45 दिन की एफडी-2.90%
46 दिन से लेकर 179 दिन की एफडी-3.90%
180 दिन से 210 दिन की एफडी-4.40%
211 दिन से लेकर 1 साल तक-4.40%
1 से 2 साल तक-5.20%
2 से 3 साल तक-5.20%
3 से 5 साल तक-5.45%
5 से 10 साल तक-5.50


पोस्ट ऑफिस एफडी पर मिलता है यह ब्याज दर-
पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम को टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) में आप 1,000 रुपये के निवेश से शुरुआत कर सकते हैं. इसमें आप 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में आप 1 से 3 साल की एफडी पर 5.50% का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. वहीं 5 से अधिक साल की एफडी पर आपको 6.7% का ब्याज दर मिलता है. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन को पोस्ट ऑफिस की एफडी पर किसी तरह का एक्स्ट्रा लाभ नहीं मिलता है. ऐसे में आप पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम पर निवेश करके ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Rate: घर से निकलने से पहले जानें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट्स


Yes Bank ने लिया बड़ा फैसला, एफडी पर देगा रेपो आधारित ब्याज, जानें क्या है प्लान?