SBI FD Rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India) में खाता रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपका भी एसबीआई में अकाउंट (SBI Account) है तो अब आपको एफडी (SBI FD) कराने पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. SBI ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा मिलती है तो आप एक बार लेटेस्ट रेट्स जरूर चेक कर लें-
ग्राहकों को मिलेगा ज्यादा फायदाSBI ग्राहकों को 7 से 45 दिन के फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दर को 2.90 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दिया है यानी अब आपको 10 बेसिस प्वाइंट का ज्यादा फायदा मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो उनको 3.40 फीसदी की जगह अब 3.50 फीसदी ब्याज का फायदा मिलेगा.
210 दिनों की एफडी पर कितना मिलेगा ब्याजइसके अलावा 180 से 210 दिनों की एफडी की बात करें तो इस पर ग्राहकों को पहले 3 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था. वहीं, अब इसको बढ़ाकर 3.10 फीसदी कर दिया है.
1 से 2 साल की एफडीइसके अलावा बैंक ग्राहकों को 1 साल से लेकर 2 साल तक की एफडी पर पहले 4.90 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा था, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 5 फीसदी कर दिया है. वहीं, सीनियर सिटीजन्स को 5.40 फीसदी की जगह अब 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
2 से 3 साल की एफडी में नहीं हुआ कोई बदलावअगर आप 2 से 3 साल तक की एफडी लेते हैं तो आपको 5.10 फीसदी का ही ब्याज मिलेगा यानी इस अवधि की बैंक एफडी के ब्याज में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, सीनियर सिटीजन्स को इस अवधि में 5.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.