SBI Doorstep Banking: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आपका भी एसबीआई में खाता है तो आपको बैंक की ओर से कई खास सुविधाएं दी जाती है, लेकिन आज हम आपको बैंक की एक ऐसी सुविधा के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको पूरे 20,000 रुपये कैश के रूप में घर बैठे मिलेंगे.


20,000 तक मंगवा सकते हैं कैश
आपको बता दें कोरोना काल में बैंकों ने ग्राहकों की सुविधाएं के लिए कई खास सेवाएं शुरू की थीं, जिससे वह घर बैठे ही अपने बैंकिंग कामकाज निपटा सकें. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने ग्राहकों के लिए डोरस्टेप बैंकिग की सेवा की शुरुआत की थी, जिसमें आपको घर बैठे पूरे 20,000 रुपये कैश मिल सकता है. 


मिनिमम मंगवा सकते हैं 1000 रुपये
SBI Doorstep Banking सुविधा में आप मिनिमम 1000 रुपये और मैक्सिमम 20,000 रुपये घर बैठे मंगवा सकते हैं. कैश विड्रॉल सुविधा के लिए आपके खाते में पर्याप्त बैलेंस होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो आपका ट्रांजेक्शन कैंसिल हो जाएगा. 


चेक कर सकते हैं ऑफिशियल वेबसाइट
एसबीआई डोरस्टेप बैंकिग के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://bank.sbi/dsb पर भी विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा डोरस्टेप बैंकिग में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल सर्विस के लिए 75 रुपये+जीएसटी चार्ज लगेगा. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800111103 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं. 


पहले होम ब्रांच में खुलवाना होगा खाता
ग्राहक को इस सुविधा का फायदा लेने के लिए पहले अपने होम ब्रांच में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद ही आप इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं. इसके अलावा पैसा निकालने के लिए चेक और withdrawal form के साथ ही पासबुक की भी जरूरत होगी.


यह भी पढ़ें: 
Central Government: मोदी सरकार युवाओं को दे रही 25000 रुपये प्रति माह और पक्की नौकरी, फटाफट जानें क्या है प्लान?


Indian Railways: ट्रेन में सफर से पहले जान लें जरूरी बात, रेलवे ने कई नियमों में कर दिया बदलाव, अब से यात्री...