SBI Debit Card Pin: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक Interactive Voice Response (IVR) की सुविधा का इस्तेमाल कर पिन जेनरेट कर सकते हैं. इसके जरिये आपको न तो इंटरनेट की जरूरत होगी, ना बैंक की ब्रांच पर जाना होगा और न ही एटीएम पर. बस आपको SBI के टोल फ्री नंबर 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल करके अपने डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट करना होगा. एसबीआई ने समय समय पर इस सुविधा के बारे में अपने ग्राहकों को ट्वीट या अन्य माध्यमों के जरिए सूचना दी है. अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यहां स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस जान सकते हैं.


IPO Track Record: जानिए अक्टूबर के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुये किस शेयर ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न, किसने किया निराश


IVR के जरिये SBI के डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट करने से पहले आप अपने बैंक अकाउंट से संबंधित सभी डिटेल्स और एटीएम साथ में तैयार रखें. पिन जेनरेट करने के दौरान आपको ये जानकारी दर्ज करने की जरुरत पड़ेगी. 



  • सबसे पहले आप बैंक में रजिस्‍टर्ड अपने मोबाइल नंबर से SBI के टोल फ्री नंबर 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल करें.

  • कॉल कनेक्‍ट होने के बाद आप एटीएम/डेबिट कार्ड रिलेटेड सर्विस के लिए 2 दबाएं.

  • इसके बाद पिन जेनरेशन के लिए 1 दबाएं.

  • अब अगर आप बैंक में रजिस्‍टर्ड अपने मोबाइल नंबर से कॉल कर रहे हैं तो 1 दबाएं. 

  • यदि आप किसी अन्य नंबर से कॉल कर रहे है तो आप कस्‍टमर केयर एजेंट से बात करने के लिए 2 दबाएं. 

  • इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 5 डिजिट दर्ज करने के लिए कहा जाएगा. 

  • डेबिट कार्ड के अंतिम 5 अंकों को कन्‍फर्म करने के लिए दोबारा 1 दबाएं.

  • इस प्रक्रिया के दौरान अगर आप डेबिट कार्ड के नंबर डालने में कोई गलती कर देते हैं तो आप फिर से डेबिट कार्ड के अंतिम 5 डिजिट दर्ज करने के लिए 2 दबाएं.

  • इसके बाद अंतिम स्टेप में आपको आपको बर्थ ईयर दर्ज करना होगा.

  • इसके साथ ही IVR की इस बेहद ही आसान प्रोसेस के जरिये आपका पिन जेनरेट हो जाएगा. 

  • इसे बैंक में रजिस्‍टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.

  • आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए इस पिन को आप 24 घंटे के अंदर SBI के नजदीकी एटीएम में जाकर बदल सकते हैं.  


ये भी पढ़ें:  Tejas Express: अब हफ्ते में 5 दिन कर पाएंगे तेजस एक्सप्रेस का सफर, इस रूट पर बढ़ाए गए ट्रेन के फेरे