Tejas Express: वेस्टर्न रेलवे ने तेजस एक्सप्रेस के एक प्रमुख रूट पर फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है और आईआरसीटीसी ने इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है. अब मुंबई-अहमदाबाद रूट पर हफ्ते में 5 दिनों के लिए तेजस एक्सप्रेस का संचालन होगा और ये दोनों तरफ के गंतव्य स्थान के लिए लागू होता है. 


तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का रखरखाव और संचालन आईआरसीटीसी के जरिए किया जाता है और ये ट्रेन रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों में मानी जाती है. इस ट्रेन को लेकर बीते समय में लोगों का रुझान सकारात्मक हुआ है और ज्यादा बुकिंग हो रही हैं. 



Paytm News: तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा, सालाना आधार पर लोन वितरण 400 फीसदी से ज्यादा बढ़ा


मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद रूट के बीच बढ़ेंगे फेरे
आईआरसीटीसी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि तेजस एक्सप्रेस के मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद रूट पर ट्रेन के फेरे 4 से बढ़ाकर 5 करने का फैसला लिया गया है. इन ट्रेनों का नंबर 82901-82902 है और आने वाली 22 दिसंबर 2021 से इस रूट पर तेजस एक्सप्रेस के फेरे बुधवार-शुक्रवार-शनिवार-रविवार और सोमवार को होंगे. दरअसल कोरोनाकाल में तेजस एक्सप्रेस की सेवाएं नहीं मिल रही थीं लेकिन 7 अगस्त 2021 से इस ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया था. 


Tega Industries Shares: टेगा इंडस्ट्रीज की बाजार में धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को दिया बंपर मुनाफा, जानें कितने पर हुए लिस्ट


जानें कब-कब और किस समय चलेंगी तेजस एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 82901 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को रवाना होगी. इसका डिपार्चर टाइम दोपहर 3.45 बजे  रहेगा जो रात को 10 बजकर 05 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी. 


ट्रेन नंबर 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद से हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.