SBI Card: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एसबीआई कार्ड इस समय क्रेडिट कार्ड के क्षेत्र में ऐसा काम करने जा रहा है जो पूरी कार्ड इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. एसबीआई कार्ड जो कि देश का दूसरा सबसे बड़ा कार्ड जारीकर्ता है, वो जल्द ही अपने रूपे क्रेडिट कार्ड्स को यूपीआई (यूनिफाइट पेमेंट इंटरफेस) के साथ इंटीग्रेट करने वाला है. ये कदम बेहद बड़ा हो सकता है क्योंकि एसबीआई कार्ड देश में रूपे क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली सबसे बड़ी संस्था है. इसके पोर्टफोलियो का 11 फीसदी से ज्यादा हिस्सा रूपे कार्ड से आता है. 


एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ राम मोहन राव अमारा ने की ToI से खास बात


एसबीआई कार्ड के लॉन्च होने की 25वीं एनिवर्सिरी के मौके पर टाइम्स ऑफ इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ राम मोहन राव अमारा ने कहा कि बैंक के रूपे कार्ड और यूपीआई (यूनिफाइट पेमेंट इंटरफेस) के इंटीग्रेशन का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि एसबीआई कार्ड देश का सबसे बड़ा रूपे कार्ड जारीकर्ता है और इसमें आईआरसीटीसी और बीपीसीएल के साथ वाले को-ब्रांडेड कार्ड भी शामिल हैं.


ज्यादा मुनाफा देने वाले साबित होंगे इंटीग्रेटेड कार्ड पेमेंट


राम मोहन राव अमारा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि छोटे अमाउंट के यूपीआई ट्रांजेक्शन से होने वाले नुकसान की तुलना में यूपीआई पर होने वाले क्रेडिट कार्ड के बड़े ट्रांजेक्शन ज्यादा फायदा देने वाले साबित होंगे. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि इस समय मर्चेंट फी पर छूट केवल उन्हीं ट्रांजेक्शन्स पर मिलेगी जो 2000 रुपये से कम हैं.


यूपीआई से होने वाले कार्ड पेमेंट ट्रेंड में दिखेगा बदलाव


अमारा ने ये भी कहा कि जहां तक मर्चेंट ट्रांजेक्शन्स की बात आती है लोग छोटे अमाउंट के पेमेंट के लिए यूपीआई ट्रांजेक्शन्स को इस्तेमाल करते हैं और बड़े अमाउंट के ट्रांजेक्शंस के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. जब  यूपीआई से क्रेडिट कार्ड लिंक्ड हो जाएंगे तो इस ट्रेंड में बदलाव देखा जा सकता है और लोग बड़े पेमेंट भी यूपीआई के जरिए करने की तरफ प्रेरित होंगे.


एसबीआई कार्ड की शानदार ग्रोथ


एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ ने ये भी कहा कि कंपनी की ग्रोथ इसकी ओवरऑल इंडस्ट्री की तुलना में ज्यादा शानदार रही है. कार्ड इंडस्ट्री ने 18 फीसदी की ग्रोथ रेट से 8.5 करोड़ नए कार्ड जारी किए हैं, जबकि एसबीआई कार्ड ने अकेले 1.17 करोड़ नए कार्ड जारी किए हैं और इसकी सीएजीआर ग्रोथ 22 फीसदी पर रही है. इसी तरह खर्चे के मामले में भी एसबीआई कार्ड अपनी इंडस्ट्री में सिरमौर रहा है और कार्ड इंडस्ट्री की 26 फीसदी ग्रोथ के मुकाबले 28 फीसदी की वृद्धि दर दिखाई है.


एसबीआई कार्ड ने सभी का ध्यान रखा- राम मोहन राव अमारा


राम मोहन राव अमारा ने ये जानकारी भी दी कि कंपनी के मुकाबले अन्य समकक्ष ज्यादा हाई वैल्यू वाले कस्टमर्स को सुविधाएं दे रही हैं पर एसबीआई कार्ड ने सभी का ध्यान रखते हुए कम अमाउंट के कार्ड और रूपे कार्ड भी जारी किए हैं. कॉर्पोरेट कार्डों के साथ-साथ एसबीआई कार्ड ने लो वैल्यू कार्ड को भी अपनी प्रायोरिटी से हटने नहीं दिया, जबकि इसके समकक्षों ने हाई कॉरपोरेट कार्ड को तरजीह दी है.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Price: आपके शहर में सोना और चांदी किस रेट पर हैं? यहां जानें ताजा भाव