SBI Card: एसबीआई कार्ड का नाम क्रेडिट कार्ड की दुनिया में खासा पॉपुलर है. एसबीआई कार्ड भारत का सबसे बड़ा प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता है. हाल ही में एसबीआई कार्ड ने अपने कार्डहोल्डर्स के लिए देश भर में कई शानदार ऑफर निकाले हैं जो कि फेस्टिव सीजन 2023 के लिए लाए गए हैं. एसबीआई कार्ड कस्टमर्स को करीब 2200 मर्चेंट के जरिए अच्छे ऑफर मिल सकते हैं और इनके अलावा भी प्रमुख शहरों में ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑफर्स का फायदा लेने का मौका मिल सकता है. खास बात ये है कि इनमें टियर 2 और टियर 3 शहरों के नाम भी शामिल हैं.


किन-किन प्रोडक्ट्स पर मिल सकता है ऑफर्स का फायदा


कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मोबाइल्स, लैपटॉप, फैशन, फर्नीचर, ज्वैलरी और ग्रोसरी आइटम्स पर आप एसबीआई कार्ड के कैशबैक और अन्य ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं. SBI कार्ड ने कई ईएमआई फोकस्ड ऑफर्स लॉन्च किए हैं जिनके जरिए वो ये तय करना चाहता है कि कार्डहोल्डर्स आसानी से खरीदारी कर सकें.


क्या है एसबीआई कार्ड का फेस्टिव ऑफर


फेस्टिव ऑफर 2023 के तहत एसबीआई कार्ड कस्टमर करीब 600 राष्ट्रीय स्तर के ऑफर दे रहा है. इसके अलावा 1500 क्षेत्रीय और हाइपरलोकल ऑफर होंगे जो कि 15 नवंबर 2023 तक के लिए वैलिड होंगे. इस फेस्टिव ऑफर के तहत एसबीआई कार्ड कस्टमर्स को 2700 शहरों में 27.5 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा और कई तरह के ब्रांड्स पर डिस्काउंट ऑफर लागू रहेगा जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा, रिलायंस रिटेल ग्रुप, वेस्टसाइड, पेंटालून, मैक्स, तनिष्क और टीबीजेड के साथ अन्य ब्रांड्स इसमें शामिल रहेंगे. 



किन-किन ब्रांड्स पर मिल सकेंगे ऑफर्स


एसबीआई कार्ड का ईएमआई फोक्स्ड ऑफर भी है जो कि लीडिंग ब्रांड्स के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मोबाइल और लैपटॉप प्रोडक्ट्स के लिए एप्लीकेबल रहेगा. इसमें कई प्रमुख ब्रांड्स जैसे कि सैमसंग, एलजी, सोनी, ओप्पो, वीवो, पैनासोनिक, व्हर्लपूल, बॉश, आईएफबी, एचपी, डेल और कई अन्य के नाम शामिल रहेंगे. 


एसबीआई कार्ड का क्या है कहना


एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ अभिजीत चक्रवर्ती का कहना है कि एक कस्टमर सेंट्रिक ब्रांड होने के चलते हमने हमेशा अपने ग्राहकों के एक्सपीरीएंस को बेहतर बनाने पर फोकस किया है. इसी के अंतर्गत कस्टमर्स के शॉपिंग एक्सपीरिएंस को ज्यादा से ज्यादा रिवॉर्डिंग बनाने की कोशिश हो रही है. हमारा एसबीआई कार्ड फेस्टिव ऑफर इसी का एक बेहतरीन सबूत है. हमें उम्मीद है कि ये हमारे कार्डहोल्डर्स के त्योहारों को और ज्यादा आनंददायक बनाएगा.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: सोने के दाम चार महीने की ऊंचाई पर, इजरायल-हमास युद्ध और डॉलर के रेट गिरने का असर