Special Fixed Deposit Scheme: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को कंट्रोल करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने साल 2022 से अब तक कई बार अपने रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इजाफा किया है. इसका असर साफ तौर पर लोन (Loan Rates) और बैंक डिपॉजिट स्कीम (Bank Deposit Scheme) पर दिख रहा है. ब्याज दरों में इजाफे के बाद कई बैंकों से अलग-अलग अवधि की स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च (Special FD Scheme) की है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने कुल अमृत कलश स्कीम लॉन्च (SBI Amrit Kalash Scheme) की थी.


वहीं आईडीबीआई बैंक ने अमृत महोत्सव एफडी स्कीम लॉन्च (IDBI Amrit Mahotsav Scheme) की है. बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह दोनों स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश की डेडलाइन 15 अगस्त को खत्म हो रही है. ऐसे में इस स्पेशल योजनाओं में निवेश का आपके पास आखिरी मौका है.


एसबीआई की अमृत कलश स्कीम के बारे में जानें-


सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम की डेडलाइन 15 अगस्त, 2023 को खत्म हो रही है. यह एक 400 दिन की एफडी स्कीम है जिसमें निवेश करने पर सामान्य लोगों को 7.1 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.6 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. इसके साथ ही ग्राहकों को इस एफडी पर प्रीमैच्योर विड्रॉल और लोन की सुविधा भी मिलती है. वहीं एसबीआई की अन्य अवधि में सामान्य लोगों को 3 से 7 फीसदी तक ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 3.5 फीसदी से 7.5 फीसदी तक ब्याज दर मिल रहा है. यह दरें 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर मिल रहा है.


IDBI अमृत महोत्सव एफडी स्कीम


आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने जुलाई में स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की थी. इस स्कीम के तहत 375 दिन की अवधि में सामान्य ग्राहकों को 7.10 फीसदी ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. इस स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश की डेडलाइन 15 अगस्त, 2023 को खत्म हो रही है. वहीं बैंक 7 दिन से 10 साल तक की एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 3 फीसदी से लेकर 6.5 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को इस अवधि में 3.5 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक ब्याज दर मिल रहा है.


ये भी पढ़ें-


Vande Bharat Express: इस राज्य को जल्द मिलने वाली है एक और वंदे भारत ट्रेन, जानें रूट से लेकर बाकी सारे डिटेल