Gemology: ग्रह-नक्षत्रों के प्रतिकूल प्रभावों को अनुकूल बनाने के लिए ज्योतिष द्वारा रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. कुंडली के अनुसार, रत्न धारण करने से ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव कम हो जाता है और जीवन में चल रही समस्याओं से राहत मिलती है.


लेकिन कुछ ऐसे भी रत्न होते हैं, जिसे ज्योतिष में खतरनाक बताया गया है. इन रत्नों को उचित नियम या विधि से धारण न करने पर आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. रत्न औषधि की तरह होते हैं. जैसे औषधि का अगर सही तरीके से इसका सेवन न किया जाए तो शरीर पर इसका साइड इफेक्ट होने लगता है. ठीक इसी तरह से रत्नों को भी सही तरीके से धारण न करने पर फायदे के जगह नुकसान हो सकता है.



रत्न शास्त्र में 9 रत्न और 84 उपरत्नों के बारे में बताया गया है, जोकि किसी न किसी ग्रह से संबंधित होते हैं. लेकिन विशेषकर दो रत्नों को धारण करते समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है. सावधानी न बरतने पर ये रत्न असरदार के जगह खतरनाक साबित हो सकते हैं. आइये जानते हैं इन दो रत्नों के बारे में में.  


ये दो रत्न होते हैं खतरनाक


ज्योतिष में हीरा (Diamond) और नीलम (Sapphire) को बेहद खतरनाक रत्न माना गया है. हीरा रत्न शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है तो वहीं नीलम शनि ग्रह से संबंधित होता है. ऐसे में कभी भी इसे बिना ज्योतिषी की सलाह के धारण न करें. अगर आप केवल फैशन या शौक के लिए इन रत्नों को धारण करेंगे तो इससे आपके जीवन में उथल-पुथल मच सकती है.


रत्न धारण करते समय बरतें सावधानी



  • रत्न धारण करने से पहले रत्न विशेषज्ञ या ज्योतिषी की सलाह जरूरी लेनी चाहिए.

  • रत्न धारण करने से पहले किसी ज्योतिषी से अपनी जन्मकुंडली अवश्य दिखवा लें.

  • रत्न धारण करने के बाद इसे बार-बार उतारना नहीं चाहिए.

  • अगर आपने नीलम रत्न धारण किया है तो शनिवार के दिन तामसिक भोजन और नशीले पदार्थों का सेवन न करें.

  • नीलम रत्न धारण करने के बाद गलत कामों में लिप्त रहें. वरना शनि देव आपसे रुष्ट हो सकते हैं.

  • हीरा रत्न धारण करने से पहले ज्योतिष से कुंडली में शुक्र की स्थिति जान लें.

  • हीरे के साथ माणिक्य और मूंगा धारण नहीं करना चाहिए.

  • कभी भी टूटा, चटका या रंग छूटे हुए रत्न को धारण न करें.

  • किसी भी रत्न को अमावस्या, संक्रांति और ग्रहण के दिन धारण नहीं करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Shani Dev Upay: कुंडली में भारी है शनि तो तुरंत कर लें ये उपाय, परेशानियां होगी दूर




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.