Indian Premier League: क्रिकेट के सबसे रोमांचक और आकर्षक टूर्नामेंट कराने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में सऊदी अरब हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रहा है. सऊदी अरब ने भारी भरकम वैल्यूएशन कमांड कर रही आईपीएल में हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जाहिर की है. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों ने भारत सरकार के अधिकारियों से बात कर आईपीएल को 30 बिलियन डॉलर की वैल्यू वाली होल्डिंग कंपनी बनाने की सलाह दी है जिसमें सऊदी अरब बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकता है. 


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद बिन सलमान सितंबर महीने में जी-20 देशों की बैठक में शिरकत करने जब भारत आए थे तो सरकार के साथ उस समय इसे लेकर चर्चा हुई थी. क्राउन प्रिंस ने 5 बिलियन डॉलर तक निवेश का प्रस्ताव दिया है. साथ ही उन्होंने इसका विस्तार कर इंग्लिश प्रीमियर लीग और यूरोपीयन चैम्पियंस लीग के तर्ज पर दुनियाभर में आईपीएल का विस्तार करने का प्रस्ताव दिया है.  


रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के इस प्रस्ताव पर भारत सरकार और बीसीसीआई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के बाद फैसला लेगी. बीसीसीआई की कमान मौजूदा समय में जय शाह के पास है जो कि गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं. अगर ये डील हुआ तो सऊदी अरब की सॉवरेन वेल्थ फंड के जरिए निवेश किया जाएगा. सॉवरेन वेल्थ फंड पूर्व में कई स्पोर्ट से जुड़े इंवेस्टमेंट कर चुकी है. 


2008 में देश में आईपीएल की शुरुआत हुई थी जिसके क्रिकेट के रोमांच के साथ ग्लैमर का तड़का भी जुड़ा है. बालीवुड के सितारों से लेकर देश के दिग्गज उद्योगपतियों ने आईपीएल की अलग अलग टीमों को बोली के जरिए खरीदा था. मुंबई इंडियंस टीम रिलायंस इंडस्ट्रीज की है जिसके चेयरमैन देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिकाना हक बालीवुड के बादशाह शाहरुख खान और जूही चावला के पास है. किंग्स इलेवन पंजाब बालीवुड की अभिनेत्री प्रीति जिंटा के पास है. पिछले 15 वर्षों में आईपीएल की इन टीमों के वैल्यूएशन में जोरदार इजाफा हुआ है. 


आईपीएल के स्पांसर में अरैमको से लेकर सऊदी टूरिज्म अथॉरिटी शामिल है. 2027 तक आईपीएल मैचों के ब्रॉडकास्ट के लिए 6.2 बिलियन डॉलर का भुगतान किया गया है. जो कि हर एक मैच के लिए 15.1 मिलियन डॉलर यानि 100 करोड़ रुपये के करीब बनता है. जो कि इंग्लिश प्रीमियर लीग से ज्यादा है और अमेरिका के नेशनल फुटबाल लीग के बेहद करीब है.    


ये भी पढ़ें 


Home Loan EMI: जीरोधा के निखिल कामथ ने क्यों कहा, भारत में अभी सस्ता नहीं होगा कर्ज!