JSW Infrastructure IPO: दिग्गज उद्योगपति सज्जन जिंदल ( Sajjan Jindal) के स्वामित्व वाली जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तैयारी में है. पोर्ट बिजनेस से जुड़ी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है जिसके लिए कंपनी ने शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India ) के पास ड्रॉफ्ट पेपर (DRHP) दाखिल कर दिया है.  कंपनी आईपीओ के जरिए 2800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. 


आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले 2800 करोड़ रुपये रकम से जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर कर्ज चुकाने के साथ विस्तार योजना के अंजाम देगी. कंपनी के प्रमोटर्स इस आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी नहीं घटायेंगे.  जेएम फाइनैंशियल इस आईपीओ की लीड मैनेजर है. कार्गो हैंडलिंग कैपिसिटी के लिहाज से 2021-22 में जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर देश की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर थी जिसकी हैंडलिंग कैपेसिटी सालाना 153.43 मिलियन टन है. दिसंबर 2022 तक कंपनी के कार्गो वॉल्यूम हैंडसिंग में 35 फीसदी, रेवेन्यू में 41 फीसदी, ऑपरेशल प्रॉफिट में 31 फीसदी और शुद्ध मुनाफे में 30 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.    


साल 2002 में कंपनी ने गोआ के मोरमुगाओ में एक पोर्ट का अधिग्रहण किया था जिसमें 2004 से ऑपरेशन शुरू हुआ. दिसंबर 2022 के पास कंपनी के पास कुल नौ पोर्ट्स है. पश्चिम एशिया में 41 मिलियन टन कैपेसिटी के दो पोर्ट्स का ऑपरेशन और मैनेजमेंट कॉंट्रैक्ट कंपनी के पास है. 


जेएसडब्ल्यू ग्रुप की ये तीसरी कंपनी है जिसकी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी. इससे पहले 13 साल पहले जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) की लिस्टिंग जनवरी 2010 में हुई थी. इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स (JSW Holdings) भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है. जेएसडब्ल्यू स्टील का स्टॉक 721 रुपये पर,  जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शेयर 263 रुपये और जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स का शेयर 4245 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा समूह ने हाल ही में पेंट्स के बिजनेस में भी जेएसड्ब्लयू पेंट्स के नाम से कदम रखा है.  


ये भी पढ़ें 


Go First Update: मुश्किल में गो फर्स्ट के यात्री, डीजीसीए के रिफंड के आदेश के बावजूद एयरलाइन दे रही क्रेडिट नोट