Offer For Sale: हाल के दिनों में शेयर बाजार में लिस्टेड ऐसी कई सरकारी कंपनियां हैं जिसमें अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) लेकर आई है. ऑफर फॉर सेल दो दिनों के लिए खुला होता है. जिसमें पहले दिन संस्थागत निवेशक आवेदन कर सकते हैं वहीं दूसरे दिन ऑफर फॉर सेल में रिटेल निवेशक आवेदन कर सकते हैं. पर ऐसे रिटेल निवेशक जिनका Groww जैसे डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म और ऑनलाइन डिमैट अंकाउट खोलने वाली फ्लेटफॉर्म के साथ डिमैट - ट्रेडिंग अंकाउट है ऐसे  रिटेल निवेशक को मायूसी हाथ लगी है. ऐसे डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म ऑफर फॉर सेल को सपोर्ट नहीं करते हैं. 


OFS लाने वाली कंपनियों ने जोरदार रिटर्न 


पिछले हफ्ते ही केंद्र सरकार एनएचपीसी का ऑफर फॉर सेल 66 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लेकर आई थी. 18 जनवरी को संस्थागत निवेशकों और 19 जनवरी को ओएफएस रिटेल निवेशकों के लिए खुला था. लेकिन ऑफर फॉर सेल क्लोज होने के एक ही दिन बाद 20 जनवरी 2024 को एनएचपीसी का स्टॉक ऑफर फॉर सेल के इश्यू प्राइस से 22 फीसदी ऊपर 80.50 रुपये पर जा पहुंचा. जुलाई 2023 में सरकार रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का ऑफर फॉर सेल 119 रुपये प्रति शेयर पर लेकर आई थी. 20 जनवरी आरवीएनएल का स्टॉक 320.35 रुपये पर बंद हुआ है. ओएफएस आने के 6 महीने के भीतर ही रेल विकास निगम लिमिटेड के स्टॉक में 168 फीसदी का उछाल आ चुका है. इरकॉन (IRCON), एचएएल (HAL), एसजेवीएन (SJVN) का ओएफएस भी 2023 में आया था और ओएफएस के ऑफर प्राइस लेवल से स्टॉक में गजब का उछाल देखने को मिला है. 


डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म में OFS में आवेदन की सुविधा नहीं 


जाहिर है आईपीओ ही नहीं बल्कि सरकारी कंपनियों के ऑफर फॉर सेल में निवेशक करने वाले निवेशकों को भी पिछले कुछ महीनों में जोरदार रिटर्न मिला है. लेकिन Groww जैसे डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म में जिन निवेशकों का डिमैट अकाउंट है वे ऑफर फॉर सेल में निवेश नहीं कर पा रहे जिससे ऐसे निवेशक किसी भी सरकारी कंपनी के ऑफर फॉर सेल में निवेश कर उछाल का फायदा नहीं उठा पाए.




फुल सर्विस ब्रोकर्स के डिमैट खाताधारक कर सकते हैं आवेदन 


लेकिन जिन रिटेल निवेशकों का डिमैट अकाउंट एचडीएफसी सिक्योरिटीज या आईसीआईसीआई डायरेक्ट जैसे फुल सर्विस ब्रोकर्स के साथ डिमैट अकाउंट है वे ऑफर फॉर सेल में हिस्सा ले सकते हैं. फुल सर्विस ब्रोकर्स के पास जिन निवेशकों का डिमैट अकाउंट है और जिन निवेशकों ने सरकारी कंपनियों के ऑफर फॉर सेल में हिस्सा लिया है उन्होंने ठीक वैसे ही मोटी कमाई की है जैसे किसी धमाकेदार आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को फायदा हुआ है. ऑफर फॉर सेल में निवेशक जितने निवेशकों के लिए आवेदन करते हैं ये देखा गया है कि उन्हें अलॉटमेंट मिल जाता है. 


कैसे कर ऑफर फॉर सेल में आवेदन


जिन निवेशकों का डिमैट - ट्रेडिंग अकाउंट फुल सर्विस ब्रोकर्स के साथ है वे ऑफर फॉल सेल में वैसे ही आवेदन कर सकते हैं जैसे वे किसी आईपीओ में निवेश करते हैं. आइए जानते हैं ओएफएस में निवेश के स्टेप्स 


1. सबसे पहले निवेशकों को फुल सर्विस ब्रोकर्स के  वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी - पॉसवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा. 


2. इसके बाद डैसबोर्ड पर जाकर आईपीओ/ओएफएस (IPO/OFS) लिंक पर क्लिक करना होगा. 


3. लिंक पर आईपीओ और ओएफएस का अलग अलग विकल्प होगा उसमें ओएफएस पर क्लिक करें. 


4. जिस भी कंपनी का ऑफर फॉर सेल खुला है उसे सेलेक्ट कर जितने शेयर खरीदने के लिए आवेदन करना है शेयरों की संख्या डालें. 


5. फंड अलॉट कर, सबमिट करें. अपना आर्डर देखने के लिए आप ऑर्डर बुक (ओएफएस) पर जाकर चेक कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें 


Ram Mandir Holiday: राम मंदिर उद्घाटन पर बंद हुआ बाजार, लेट हुई इन 9 शेयरों की लिस्टिंग, कई आईपीओ के शेड्यूल में बदलाव