Rupee Vs Dollar: रुपये में आज जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और ये 4 दिनों के लगातार अंतराल के बाद आज खुला तो जोरदार उछाल पर ट्रेड कर रहा है. आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 39 पैसे की मजबूती के साथ खुला है. रुपया शुक्रवार को 79.66 पर बंद हुआ था और आज इसकी शुरुआत 79.27 पर हुई है जो 39 पैसे की उछाल दिखा रहा है.


क्यों आई रुपये में तेजी
विदेशी फंड्स की लिवाली में तेजी के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 39 पैसे बढ़कर 79.27 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि महंगाई के दबाव में नरमी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत से भी निवेशकों के सेंटीमेंट को सपोर्ट मिला है. 


डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल
फॉरेक्स बाजार सोमवार को स्वतंत्रता दिवस और मंगलवार को पारसी नव वर्ष के अवसर पर बंद था. इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 फीसदी फिसलकर 106.44 पर आ गया है. 


ब्रेंट क्रूड और एफआईआई के खरीदारी आंकड़े
ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.34 फीसदी बढ़कर 92.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1376.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. 


आज कैसा खुला था बाजार
आज के कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 95.84 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 59,938.05 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 42 अंकों की तेजी के साथ 17,868 पर खुलने में कामयाब रहा है. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Update: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स ने छुआ 60,000 का अहम लेवल, निफ्टी 17900 के पास


Ratan Tata Investment: रतन टाटा ने बुजुर्गो के लिए काम करने वाले स्टार्टअप 'गुडफेलो' में किया निवेश, कही ये बात