Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी देखी जा रही है और आज सेंसेक्स चार महीने के बाद 60,000 का स्तर पार कर लिया है. हालांकि शुरुआती ट्रेड में ये 60 हजार के नीचे था पर ओपनिंग के 15 मिनट के भीतर ही इसने 60 हजार का लेवल पार कर लिया है.

सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर सेंसेक्स की तस्वीरसुबह 9 बजकर 29 मिनट पर सेंसेक्स 161 अंकों की तेजी के साथ 60,008.11 के लेवल पर आ गया था. हालांकि 60 हजार का स्तर छूने के तुरंत बाद ही इसके नीचे भी आ गया और फिलहाल 59989 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. 

कैसा रहा सेंसेक्स का 60,000 तक का इस बार का सफरबीएसई का सेंसेक्स 5 अप्रैल के बाद पहली बार 60,000 के पार चला गया है और सेंसेक्स 1 महीने में 12 फीसदी चढ़ा है जिसमें 5500 अंक का उछाल शामिल है. पिछले 22 कारोबारी सेशन में से 18 ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स में तेजी का हरा निशान रहा है.

आज कैसा खुला था बाजारआज के कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 95.84 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 59,938.05 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 42 अंकों की तेजी के साथ 17,868 पर खुलने में कामयाब रहा है. 

आज के चढ़ने वाले शेयरआज सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचयूल, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, आईटीसी, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, विप्रो, पावरग्रिड और सन फार्मा जैसे शेयर जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

आज इन शेयरों में रही गिरावटटीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के शेयर आज सेंसेक्स पर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

कैसा रहा प्री-ओपनिंग में कारोबारSGX Nifty प्री-ओपनिंग में ही 17904 के लेवल पर चला गया था. एनएसई का निफ्टी 10 अंक ऊपर रहकर 17833.55 पर कारोबार कर रहा था और बीएसई का सेंसेक्स 11 अंक ऊपर रहकर 59853.6 के लेवल पर प्री-ओपनिंग में कारोबार कर रहा था. 

ये भी पढ़ें

Ratan Tata Investment: रतन टाटा ने बुजुर्गो के लिए काम करने वाले स्टार्टअप 'गुडफेलो' में किया निवेश, कही ये बात

Amul-Mother Dairy Milk Price Hike: आज से 2 रुपये महंगा हुआ अमूल और मदर डेयरी का दूध, जानें नए भाव