Rupee Vs Dollar: भारतीय रुपये में गिरावट का दौर जारी है लेकिन आज ये हल्की मजबूती के साथ खुला है. आज रुपये के मुकाबले डॉलर 3 पैसे की बढ़त के साथ खुला है. कल रुपया 77.55 पर बंद हुआ था और आज रुपया 77.52 के लेवल पर खुला है यानी 3 पैसे की तेजी डॉलर के मुकाबले रुपये में दर्ज की गई है. 


फॉरेक्स ट्रेडर्स का क्या है कहना
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार का सेंटीमेंट बदला है जिसका असर भारतीय रुपये पर आ रहा है. वहीं भारतीय शेयर बाजार से विदेशी फंड की निकासी से भी रुपये में कमजोरी बढ़ी है. घरेलू करेंसी बाजार से भी ऐसा कोई बदलाव नहीं है जो रुपये को मजबूती दे सके. 


डॉलर इंडेक्स की चाल
डॉलर इंडेक्स में आज तेजी बनी हुई है और ये दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले 0.04 फीसदी चढ़कर 102.01 के स्तर पर बना हुआ है.


कैसे खुला बाजार
आज बाजार की ओपनिंग में निफ्टी 79.20 अंकों की तेजी के साथ 0.49 फीसदी चढ़कर खुलने में कामयाब हुआ है और 16105 पर खुला है. वहीं बीएसई के सेंसेक्स में 201.58 अंकों की उछाल के साथ 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 53950.94 पर ट्रेड ओपन हुआ है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 54,000 के करीब, Nifty 16100 के पार


Motor Insurance Premium Hike: गाड़ी चलाना होगा महंगा, थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में इजाफा, जानें कब से और कितना बढ़ेगा