Rupee Vs Dollar: आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्का सुधार देखा जा रहा है. रुपया डॉलर के मुकाबले 79.18 पर खुला है जो इससे पिछले कारोबारी सेशन में 79.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस तरह रुपये में शुरुआती ट्रेड में 9 पैसे की तेजी देखी जा रही है. हालांकि खुलने के बाद रुपये ने अपनी तेजी गंवाई है और ये 79.21 प्रति डॉलर तक आ गया है.
रुपये का ऊपरी और निचला स्तररुपये में आज नीचे के स्तर देखें तो ये 79.23 प्रति डॉलर तक गया है और ऊपर में 79.10 प्रति डॉलर तक के लेवल देखे गए हैं. रुपये में आई हल्की तेजी अब गायब होती दिख रही है.
डॉलर इंडेक्स-FII का हालइसबीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.14 फीसदी गिरकर 105.75 पर आ गया है. वहीं ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.97 प्रतिशत गिरकर 103 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. कच्चे तेल में आज फिर गिरावट देखी जा रही है.
क्या कहते हैं करेंसी एक्सपर्टकरेंसी जानकारों का कहना है कि हाल ही में भारतीय रुपया लगभग 0.30 फीसदी की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख में नरमी आने के बाद डॉलर में कमजोरी देखने को मिली जिससे रुपये को समर्थन मिला है.
कैसे खुला भारतीय शेयर बाजारबीएसई का सेंसेक्स 252.85 अंक यानी 0.44 फीसदी की उछाल के साथ 57,823.10 पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 84.95 अंक यानी 0.50 फीसदी की उछाल के साथ 17,243.20 पर खुला है.
ये भी पढ़ें
ATF Prices Reduced: एटीएफ के दाम में बड़ी कटौती, जानें आपके शहर में कितना सस्ता हो गया जेट फ्यूल
Stock Market Opening: बाजार में तेजी, सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर 57800 के पार, निफ्टी 17250 के करीब खुला