Rupee Vs Dollar: आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारती रुपये में तेजी देखी जा रही है. कारोबार खुलने के समय डॉलर के सामने रुपया 10 पैसे चढ़कर 79.56 पर आ गया है. पिछले कारोबारी सेशन यानी सोमवार को रुपया 79.66 पर बंद हुआ था. इसके बाद शुरुआती घंटों में रुपये में और तेजी दर्ज की गई है और ये 79.44 प्रति डॉलर के लेवल पर आ गया है. यानी ओपनिंग के समय से इसमें 12 पैसे और पिछले बंद भाव के मुकाबले 22 पैसे की तेजी आ चुकी है. 


क्यों आई रुपये में आज तेजी
विदेशी करेंसी की आवक और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर 79.44 के स्तर पर पहुंच चुका है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.56 पर खुला और शुरुआती सौदों में बढ़त दर्ज करते हुए 79.44 के स्तर को छू गया है. इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 22 पैसे की बढ़त दर्ज की है. 


मंगलवार को मुहर्रम की वजह से बंद थे करेंसी बाजार
पिछले सत्र में, सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.66 पर बंद हुआ था. घरेलू शेयर बाजार और विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार मंगलवार को मुहर्रम की वजह से बंद थे।


डॉलर इंडेक्स और क्रूड का कारोबारी लेवल
इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.10 प्रतिशत गिरकर 106.26 पर आ गया है. वहीं ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.27 फीसदी गिरकर 96.05 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, 124 अंक चढ़कर 58,977 पर खुला सेंसेक्स, 17566 पर ओपन Nift


Tur - Urad Prices Up: गेंहू-चावल के बाद अब अरहर और उरद दाल की बढ़ी कीमतें, भारी बारिश से फसल को नुकसान!