Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज हल्की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और इसके हरे निशान में खुलने से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत है. ग्लोबल बाजार से मिलेजुले संकेत आ रहे हैं जिससे भारतीय बाजार पर ज्यादा असर नहीं देखा जा रहा है. सभी एशियाई बाजार आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
कैसे खुला बाजारआज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 124.27 अंक यानी 0.21 फीसदी की उछाल के साथ 58,977 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 41.00 अंक यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 17,566 पर खुला है.
सेंसेक्स-निफ्टी का कैसा है हालआज एनएसई का निफ्टी 50 में से 27 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 23 शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी में इस समय बमुश्किल हरा निशान देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो 96.30 अंक यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 38333 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी है और 17 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स की तस्वीरआईटी, मीडिया, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस के शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है. हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.57 फीसदी की उछाल है और एफएमसीजी में 0.36 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है. बैंक शेयरों में 0.25 फीसदी की बढ़त बनी हुई है.
सेंसेक्स में आज के चढ़ने वाले शेयरसन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडस्ट्रीज, एचयूएल, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, डॉ रेड्डीज लैब्स और मारुति में अच्छा उछाल देखा जा रहा है.
आज के गिरने वाले शेयरों की चालएलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, टाटा स्टील, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, टीसीएस, एमएंडएम, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक में गिरावट देखी जा रही है.
ये भी देखें
Rakshabandhan Gift: रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट कर सकते हैं ये आर्थिक उपहार, जिंदगी भर आएंगे काम