IPO Market: इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशंस कंपनी आरके स्वामी (RK Swamy) के आईपीओ को मार्केट का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. सोमवार को आईपीओ ओपन होने के कुछ ही समय में यह फुल सब्सक्राइब हो गया. इस 423.56 करोड़ रुपये के आईपीओ को ग्रे मार्केट से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसका ग्रे मार्केट प्राइस 58 रुपये के प्रीमियम पर चल रहा है. आरके स्वामी का आईपीओ अभी 6 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 270 से 288 रुपये रखा गया है.


एंकर निवेशकों से जुटाए 187 करोड़ रुपये


जानकारी के अनुसार, आईपीओ खुलने से ही पहले ही कंपनी ने एंकर निवेशकों से 187.22 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 1 मार्च को खुला था. इस आईपीओ में कंपनी ने फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल का मिक्स किया है. ओएफएस में श्रीनिवास के स्वामी, नरसिम्हन कृष्णास्वामी, एवंस्टन पायनियर फंड और प्रेम मार्केटिंग वेंचर अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी 173 करोड़ रुपये और ओएफएस के जरिए 250.56 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. दोपहर 2 बजे तक पब्लिक इश्यू 1.15 गुना, रिटेल हिस्सा 4.75 गुना और एनआईआई सेगमेंट 1.17 गुना सब्सक्राइब हो चुका था. एम्प्लॉयीज के लिए रिजर्व किया गया हिस्सा 16 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. 


13500 रुपये से निवेश की शुरुआत 


इस आईपीओ में आपको कम से कम 50 शेयर का लॉट खरीदना होगा. इसके लिए आपको न्यूनतम 13500 रुपये निवेश करने होंगे. यह कंपनी इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस प्रदान करती है. यह डिजिटल सेवाओं पर जोर देती है. कंपनी के सीईओ नरसिम्हन कृष्णास्वामी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिछले 50 साल में कंपनी ने बाहरी निवेश नहीं उठाया है. यह पहली बार मार्केट से पैसा उठाने की कोशिश है. इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर की बात करें तो इसमें एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी शामिल हैं.


कई बड़े कस्टमर्स के साथ काम करती है कंपनी


कंपनी मीडिया, डेटा एनालिटिक्स के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन और मार्केट रिसर्च सेवाएं मुहैया कराती है. कंपनी इस फील्ड में करीब 50 सालों से काम कर रही है. वित्त वर्ष 2023 के दौरान आरके स्वामी ने विभिन्न मीडिया आउटलेट्स पर ग्राहकों की ओर से 818 से अधिक क्रिएटिव कैंपेन जारी किए. कंपनी के 12 शहरों में 2391 कर्मचारी हैं. कंपनी के कई ग्राहकों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड, सेरा सेनेटरीवेयर लिमिटेड, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, ईआईडी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें 


HDFC का शेयर बन गया कमाऊ, 13 सालों में 460 फीसदी का उछाल, क्या अब भी है महाशेयर में मौका