Risk of Becoming Loan Guarantor: जीवन में कई बार हमें अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए लोन का सहारा लेना पड़ता है. बैंक और फाइनेंशियल कंपनी अलग-अलग तरह के कई लोन देते हैं. इसमें होम लोन (Home Loan) से लेकर बिजनेस लोन (Business Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan), गाड़ी खरीदने के लिए लोन आदि कई प्रकार के लोन की सुविधा देते हैं. कई बार बैंक कुछ लोगों के लोन को पास करने के लिए मना कर देते हैं ऐसे में उन्हें एक लोन गारंटर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में लोग ज्यादातर ऐसे लोगों की तलाश करते हैं जिनकी आय अच्छी हो और उनका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा हो.


ज्यादातर लोग अपने करीबी लोगों जैसे परिवार के लोगों या दोस्त के ही लोन गारंटर बनते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि लोन गारंटर बनने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. वरना बाद में आप परेशानी में पड़ सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि लोन गारंटर बनने पर आप पर क्या जिम्मेदारियां होती है और लोन न चुकाने पर आप पर क्या असर पड़ता है-


लोन गारंटर की क्यों पड़ती है जरूरत
कई बार जब आप लोन लेते जाते हैं तो खराब या कम सिबिल स्कोर होने के कारण आपको लोन नहीं मिलता है. कई बार आवेदक की लोन की राशि उसकी सैलरी की अपेक्षा कम होती है. ऐसी स्थिति में भू बैंक लोन देने से मना कर देते हैं. ऐसे में अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को लोन गारंटर बना दें जिसकी आय ज्यादा हो और उसका सिविल स्कोर भी बेहतर है तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है.


लोन गारंटर की जिम्मेदारी
बता दें कि लोन गारंटर की लोन चुकाने की जिम्मेदारी एक लोन आवेदक के जितनी ही होती है. अगर आप किसी के लोन गारंटर बनते हैं और वह लोन समय पर नहीं चुकाता है तो ऐसी स्थिति में आपके सिबिल स्कोर पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. इसके साथ ही अगर आवेदक लोन नहीं चुकाता है तो ऐसी स्थिति में बैंक लोन गारंटर से लोन चुकाने के लिए कह सकता है. ऐसे में बैंक कानूनी रूप से मदद लेकर आवेदक को लेन वापस करने के लिए बाध्य कर सकता है.


लोन न चुकाने की स्थिति में होती है यह दिक्कत
बता दें कि अगर आप किसी के लोन गारंटर बनते हैं और वह कर्ज सही समय पर नहीं चुकाता है तो ऐसी स्थिति में लोन गारंटर के क्रेडिट स्कोर पर इसका बुरा असर पड़ता है. इसके साथ ही बाद में आपको भी किसी वित्तीय संस्थान से लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.  


ये भी पढ़ें-


PM Kisan Yojana: 31 मई से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, वरना नहीं मिलेगा 2000 रुपये का लाभ!


GST Collection: ध्वस्त हुए जीएसटी कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में सरकार की झोली में आए 1.68 लाख करोड़