सोने में निवेश करने का यह एकदम सही समय है. केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के जरिए आप गोल्ड में इनवेस्ट कर सकते हैं. इस योजना के जरिए सरकार का लक्ष्य है सोने की भौतिक रूप की मांग में कमी लाना.


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 12वीं सीरीज एक मार्च से शुरू हो रही है. आप 5 मार्च तक इसमें निवेश कर सकते हैं. यह चालू वित्त वर्ष की आखिरी सीरीज है. इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत दस महीने में सबसे कम है. बैंकों, डाकघरों, एनएसई और बीएसई के अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए गोल्ड बॉन्ड  की बिक्री होती है.


सोने की कीमत




  • आरबीआई ने इस बार गोल्ड सब्सक्रिप्शन की कीमत 4,662 रुपये प्रति ग्राम तय की है.

  • ऑनलाइन आवेदन करने पर प्रति ग्राम पर 50 रुपये की छूट मिलेगी.

  • बॉन्ड के तौर पर आप सोने में न्यूनतम एक ग्राम और अधिकतम चार किलो तक निवेश कर सकते हैं.


गोल्ड बॉन्ड के फायदे




  • सरकारी गोल्ड बॉन्ड की कीमत बाजार में चल रहे सोने के भाव से कम होती है. इस पर टैक्स छूट मिलती है.

  • इस स्कीम के जरिए बैंक से लोन भी लिया जा सकता है.

  • इस स्कीम में किसी तरह की कोई धोखाधड़ी और अशुद्धता की संभावना नहीं होती.

  • ये बॉन्ड आठ साल के बाद मैच्योर होंगे. आप आठ साल के बाद पैसा निकासी कर सकते हैं.

  • पांच साल बाद भी पैसा निकालने का विकल्प होता है.


ब्याज




  • हर साल 2.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.

  • निवेशक के खाते में अर्ध-वार्षिक तरीके से ब्याज जमा किया जाता है.

  • बॉन्ड की मैच्योरिटी होने पर इसे भारतीय रुपये में भुनाया जा सकता है.

  • यह पैसा सीधे निवेशक के खाते में आता है.


यह भी पढ़ें:


90 के दशक की ये अभिनेत्री शादी करने के बाद आखिर क्यों हो गई थी बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब?