Investment Planning: रिटायरमेंट के लिए ज्यादातर लोग निवेश की प्लानिंग करते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो जल्द रिटायरमेंट लेना चाहते हैं. ऐसे में जल्द रिटायमेंट के लिए स्मार्ट इंवेस्टमेंट करने की आवश्यकता होती है. अगर आप जल्दी रिटारमेंट में ज्यादा फंड जमा करना चाहते हैं तो यहां कुछ तरीके बताए गए हैं, जिसकी मदद से आप रिटायरमेंट तक अच्छा फंड जमा कर सकते हैं. 


एक्सपर्टस के मुताबिक अगर आप जल्दी रिटायमेंट के लिए निवेश कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने कर्ज का भुगतान जल्द से जल्द कर देना चाहिए. साथ ही इक्विटी और म्यूचुअल फंड जैसे ​निवेश पर फोकस करना चाहिए. इसके अलावा, अपने बच्चों के फ्यूचर के लिए भी प्लानिंग पूरी कर लेनी चाहिए. 


जल्दी रिटायरमेंट लेना चाहते हैं तो न करें ये गलती 


अगर आप जल्दी रिटायरमेंट लेना चाहते हैं तो कुछ गलतियों से आपको बचना चाहिए. इसी में से एक निवेश में देरी करना भी शामिल है. हालांकि अगर आप यंग हैं, तो 5 से 10 साल के लिए देरी हो सकती है,  लेकिन जितना जल्दी निवेश कर सेविंग की प्लानिंग की जाती है. उतना ही लोगों के लिए अच्छा होता है.  


जल्दी रिटायमेंट के प्लानिंग के लिए ये 6 मंत्र 



  • अगर आप जल्दी रिटायमेंट लेना चाहते हैं तो कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट जल्द ओपेन करना चाहिए.

  • सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान(SIP) के तहत आप 500 रुपये हर महीने निवेश कर सकते हैं. हालांकि 1000 से 2000 रुपये तक का निवेश करते हैं तो ये आपके लिए और ज्यादा सेविंग का विकल्प देगा.

  • म्यूचुअल फंड में एकमुश्त राशि निवेश करके भी लाभ उठाया जा सकता है. हालांकि इसमें निवेश करने से पहले उसके रिस्क को समझ लेना आवश्यक है.

  • शेयर बाजार में भी निवेश का प्लान बना सकते हैं. एक्सपर्टस का कहना है कि इसमें उन्हीं लोगों को कदम रखना चाहिए, जिन्हें इसके बारे में अच्छी समझ हो.

  • जल्दी रिटायरमेंट में ज्यादा रिटर्न के लिए रियल एस्टेट सेक्टर भी अच्छा विकल्प हो सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक इसमें आपको उच्च रिटर्न मिल सकता है.

  • जल्दी और ज्यादा फंड के लिए आप गोल्ड, क्रिप्टो और डेट फंड आदि जगहों पर ​निवेश किया जा सकता है. हालांकि इसमें ज्यादा जोखिम होता है और इसमें आपको वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ें


Tax On Foreign Remittance: सिर्फ बाहर पैसे भेजने ही नहीं, विदेश घूमने पर भी अब ज्यादा कटेगी जेब