RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक ने अगले वित्त वर्ष के दौरान मौद्रिक नीति समिति की बैठक कब-कब होगी, इसकी तारीखों का एलान कर दिया है. इसका पूरा शेड्यूल जारी करते हुए आरबीआई ने जानकारी दी है कि अगले वित्त वर्ष के दौरान आरबीआई की एमपीसी की बैठक छह बार होगी. इसके अनुसार अगले वित्त वर्ष के दौरान आरबीआई की द्विमासिक एमपीसी की बैठक अप्रैल, जून, अगस्त, अक्टूबर, दिसंबर और फरवरी 2024 में होगी.
अगले महीने यानी अप्रैल में होगी वित्त वर्ष 2023-24 की पहली एमपीसी बैठक
वित्त वर्ष 2023-24 की पहली एमपीसी बैठक 3-6 अप्रैल के दौरान होगी. इस बार के लिए वित्तीय जानकारों का मानना है कि इस बार आरबीआई दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करेगा लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व के लगातार ब्याज दरों में इजाफा करने के चलते आरबीआई पर भी दबाव रहेगा और उसे ब्याज दरों पर कड़ा फैसला लेना पड़ सकता है.
साल 2023-24 के लिए आरबीआई की एमपीसी की बैठक की तारीखें
अप्रैल 3, 5 और 6, 2023जून 6-8, 2023अगस्त 8-10, 2023अक्टूबर 4-6, 2023दिसंबर 6-8, 2023फरवरी 6-8, 2024
रिजर्व बैंक की इस मौद्रिक नीति समिति की अध्यक्षता आरबीआई गवर्नर करते हैं और केंद्रीय बैंक के दो प्रतिनिधि उसमें होते हैं, उनके साथ तीन बाहरी सदस्य भी एमपीसी की बैठक में शामिल होते हैं. आरबीआई की तीन दिवसीय बैठक में ये पांचों सदस्य मिलकर आर्थिक और घरेलू स्थितियों की समीक्षा करते हैं.
आरबीआई गवर्नर ने पिछली बैठक में कही थी अहम बात
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछली एमपीसी की बैठक में ही में कहा था कि वैश्विक आर्थिक चुनौतियां तेजी से बढ़ रही हैं और इसके चलते भारत में भी केंद्रीय बैंक को सतर्क रुख अपनाए रखना होगा. वहीं अब ग्लोबल बैंकिंग संकट के साथ-साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व के दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. इसका साथ बैंक ऑफ इंग्लैंड, यूरोपियन सेंट्रल बैंक भी दे रहे हैं और हाल ही में अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर चुके हैं. इसके बावजूद नीति निर्माताओं और एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम अच्छी हालत में है.
ये भी पढ़ें
Walmart Layoffs: अब दिग्गज रिटेलर वॉलमार्ट ने की छंटनी की प्लानिंग, ये बनी है नौकरियां घटाने की वजह