Foreign Exchange Reserves: देश के विदेशी मुद्र भंडार में इस हफ्ते भी गिरावट देखने को मिली है. 28 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में मुद्रा भंडार 4.531 अरब डॉलर घटकर 629.755 अरब डॉलर रह गया है. RBI की ओर से आंकड़े जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है. भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 21 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 67.8 करोड़ डॉलर घटकर 634.287 अरब डॉलर रह गया था जबकि तीन सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में यह रिकार्ड 642.453 के उच्च स्तर पर रहा था.

FCA में आई गिरावटआरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 28 जनवरी को समाप्त समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) में गिरावट आना है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, इस सप्ताह एफसीए 3.504 अरब डॉलर घटकर 566.077 अरब डॉलर रह गया.

गोल्ड रिजर्व भी घटाडॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट-बढ़ को भी शामिल किया जाता है. इस दौरान गोल्ड रिजर्व का मूल्य 84.4 करोड़ डॉलर घटकर 39.493 अरब डॉलर रह गया.

IMF में आई गिरावटआलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास विशेष आहरण अधिकार 14.1 करोड़ डॉलर घटकर 19.011 अरब डॉलर रह गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (international monetary fund) में देश का मुद्रा भंडार भी 4.2 करोड़ डॉलर घटकर 5.174 अरब डॉलर रह गया.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! 11वीं किस्त को लेकर आ गया लेटेस्ट अपडेट, जानें किसे होगा फायदा

E-Shram के तहत बैंक खाते में डाले गए 1000 रुपये, अब इस तारीख को आएगी अगली किस्त