Twitter Working on New Feature : अगर आप ट्विटर (Twitter) पर काफी एक्टिव रहते हैं और अभी तक किसी भी बात को ट्वीट (Tweet) करने के दौरान वर्ड लिमिट की वजह से दिक्कत महसूस कर रहे थे तो राहत की बात है. दरअसल, कंपनी एक ऐसे फीचर (Twitter New Feature) पर काम कर रही है, जिससे आप इस प्लेटफॉर्म पर अब लंबे आर्टिकल भी पोस्ट कर पाएंगे. अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है. जल्द ही यह फीचर सबके लिए रिलीज किया जाएगा. आइए समझते हैं पूरा फीचर.


क्या है फीचर


रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) का यह फीचर इसकी सबसे बड़ी बाधा को दूर कर देगा. बताया जा रहा है कि कंपनी इस फीचर में यूजर्स को आर्टिकल शेयर करने का ऑप्शन देगी. इसका मतलब ये है कि ट्वीट के लिए तय की गई शब्द सीमा हटने वाली है. यानी आप 140 शब्द से अधिक भी ट्वीट कर पाएंगे.


कैसे करेगा काम


अभी तक जो जानकारी निकलकर सामने आई है, उसके हिसाब से यह फीचर आपको ट्विटर आर्टिकल (Twitter Article) में मिलेगा. इसमें जाकर आप बड़े से बड़ा आर्टिकल भी लिख सकेंगे. यहां आपको किसी भी तरह की शब्द सीमा नहीं दिखेगी. आर्टिकल लिखने के बाद आपको इसे पहले की तरह ही ट्वीट पर क्लिक करना होगा.


इसलिए किया जा रहा बदलाव


बता दें कि ट्विटर की प्रतियोगी कंपनियां फेसबुक (Facebook) और रेडिट (Reditt) अभी अपने यूजर्स को किसी भी पोस्ट के लिए वर्ड लिमिट में नहीं बांधती है. ऐसे में ट्विटर पर भी इस तरह के फीचर देने का दबाव था. इसके अलावा अभी तक ट्विटर यूजर्स को लंबी पोस्ट के लिए उसका इमेज या स्क्रीनशॉट बनाकर उसे अटैच करके पोस्ट करना पड़ रहा था. यूजर्स भी वर्ड लिमिट हटाने की मांग कर रहे थे.


ये भी पढ़ें


Twitter New Feature: क्या है ट्विटर का डाउनवोट बटन, क्या होगा इससे आपको फायदा


Meta And Facebook: मेटा के लिए फेसबुक यूजर बेस में गिरावट का क्या मतलब है?