Reliance Jio 5G Services Launch: 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी (5G Spectrum Auctioning) में सभी 22 टेलीकॉम सर्किल के लिए बोली लगाने वाली रिलायंस जियो ( Reliance Jio) 15 अगस्त, 2022 को अपनी 5जी मोबाइल सर्विस ( 5G Mobile Services) को लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि सभी टेलीकॉम कंपनियां जिन्होंने 5जी स्पेक्ट्रम हासिल किया है उसमें सबसे पहले रिलायंस जियो 5जी मोबाइल सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी में है. 


15 अगस्त से रिलायंस जियो की 5जी सर्विस!
इसी हफ्ते रिलायंस इंफोकॉम के चेयरमैन अकाश अंबानी ने कहा था कि पूरे भारत में 5जी मोबाइल सर्विसेज के लॉन्च के साथ आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो वर्ल्ड क्लास, अफोर्डेबल 5जी और 5जी इनेबल्ड सर्विसेज ऑफर करने जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम ऐसी सर्विसेज, प्लेटफॉर्म, सोल्युशन देने जा रहे हैं जो  शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मैन्युफैकचरिंग और ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति को तेज करने का काम करेगा.


सबसे पहले जियो की 5जी सर्विस 
रिलायंस जियो ने भी अपने बयान में कहा है कि जियो सबसे कम अवधि में 5जी मोबाइल सर्विसेज रोलआउट करने जा रहा है. जियो के मुताबिक उसका 5जी नेटवर्क अगली पीढ़ी के डिजिटल सोल्युशंस के जरिए भारत के आर्टिफइशियल इंटेलीजेंस की ओर बढ़ते कदम के चलते 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा.  


5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में कुल चार टेलीकॉम कंपनियों ने 1,50,173 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है. जिसमें अकेले रिलायंस जियो की हिस्सेदारी 59 फीसदी के करीब है. रिलायंस जियो ने  कुल 88,078 करोड़ रुपये के 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए बोली लगाई है. 700 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्म के लिए रिलायंस जियो सभी 22 सर्किल में टॉप बिडर रहा है. जियो ने कुल 24,740 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया है. 


ये भी पढ़ें


PM Ujjwala Yojana: 5 सालों में 4.13 करोड़ उज्ज्वला योजना के लाभार्थी नहीं करवा पाए एक सिलिंडर रिफिल, सरकार ने दी जानकारी


Financial Fraud On Rise: 42% भारतीय फाइनैंशियल फ्रॉड के शिकार, 74% को नहीं मिले पैसे वापस, सर्वे में खुलासा