Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और वाल्ट डिजनी (Walt Disney) अब भारत में मिलकर काम करेंगे. दोनों कंपनियों के बीच मीडिया ऑपरेशंस को एक करने का समझौता हो गया है. इस डील पर लंबे समय से चर्चा जारी थी. आरआईएल और डिजनी के इस ज्वॉइंट वेंचर में रिलायंस की 61 फीसदी हिस्सेदारी होगी. डिजनी ने भारत में तगड़े कंप्टीशन के चलते यह फैसला लिया है. 


रिलायंस और वाल्ट डिजनी के बीच डील हुई फाइनल


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस और वाल्ट डिजनी के बीच डील फाइनल हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा. फिलहाल इस डील को लेकर दोनों कंपनियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. डील को फाइनल करते वक्त डिजनी के लोकल एसेट के आधार पर शेयरों के वितरण में थोड़ा बदलाव भी किया जा सकता है. 


टाटा प्ले को खरीदने की तैयारी में रिलायंस 


रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज इस समय टाटा प्ले लिमिटेड (Tata Play) को खरीदने पर भी विचार कर रही है. इस ब्रॉडकास्ट सर्विस प्रोवाइडर में डिजनी की भी हिस्सेदारी है. फिलहाल टाटा प्ले का मालिकाना हक टाटा संस (Tata Sons) के पास है. टाटा संस की कंपनी में 50.2 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा बाकी के शेयर डिजनी और सिंगापुर की इनवेस्टमेंट कंपनी टेमासेक (Temasek) के पास हैं. 


डील के चलते दिग्गज मीडिया कंपनी लेगी जन्म 


डिजनी और रिलायंस की डील के बाद भारत के एंटरटेनमेंट सेक्टर में एक दिग्गज मीडिया कंपनी जन्म लेगी. रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इस सौदे में 61 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 1.5 अरब डॉलर की भारी भरकम राशि का निवेश करेगी. ओटीटी सेगमेंट (OTT Segment) में रिलायंस से मिल रही तगड़ी टक्कर के चलते अमेरिकी दिग्गज डिजनी परेशान थी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के राइट्स को लेकर 2022 में दोनों के बीच तगड़ी जंग हुई. मगर, इसमें बाजी रिलायंस के हाथ लगी. फिर रिलायंस ने एचबीओ (HBO) के शो प्रसारित करने के अधिकार भी डिजनी से छीन लिए. भारी दबाव के चलते डिजनी को भारत के हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रसारण मोबाइल पर फ्री करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें 


2000 Rupees Note: 8897 करोड़ रुपये के 2000 के नोटों पर कुंडली मार कर बैठे हैं लोग, आरबीआई ने दी जानकारी