Reliance AGM 2023 Highlights: RIL की एजीएम में जियो, रिटेल और न्यू एनर्जी बिजनेस पर हुए बड़े ऐलान, IPO की लॉन्चिंग की आस नहीं हुई पूरी

Reliance AGM Live Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में मुकेश अंबानी से लेकर आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ने कंपनियों के नए लॉन्च के बारे में बताया. नीता अंबानी ने नए जूनियर स्कूल के बारे में बताया.

एबीपी बिजनेस डेस्क Last Updated: 28 Aug 2023 04:13 PM
Reliance AGM Live: अअंबानी परिवार की नई पीढ़ी को कमान सौंपने के प्लान का एलान

बोर्ड में हुए फेरबदल पर मुकेश अंबानी ने कहा कि बोर्ड की बैठक में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल में शामिल करने की सिफारिश की गई है. मैं गर्व से कह सकता हूं कि उन्होंने समर्पण, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से यह उपलब्धियां हासिल की हैं. अन्य निदेशकों के साथ मिलकर, वे रिलायंस समूह को नेतृत्व देने और हमारे सभी व्यवसायों का मार्गदर्शन करने के लिए एक टीम के रूप में काम करेंगे. उधर नीता अंबानी ने रिलायंस के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. वह रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष बनी रहेंगी और इस भूमिका में वह बोर्ड में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में सभी बोर्ड बैठकों में भाग लेंगी.


 

Reliance AGM Live: अगले 5 साल तक RIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर बने रहेंगे मुकेश अंबानी

अंबानी परिवार की अगली पीढ़ी ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के निदेशक मंडल यानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल कर लिया गया है. वहीं नीता अंबानी निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. इस फैसले पर रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मुहर लगा दी है. मुकेश अंबानी अगले पांच वर्षों तक चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे. रिलायंस की 46वीं एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी जानकारी दी. 

Reliance AGM Live: मुकेश अंबानी ने पिता धीरूभाई अंबानी को किया याद

मुकेश अंबानी ने कहा कि उन्हें अपने पिता धीरूभाई अंबानी की बात हमेशा याद रहती है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का लक्ष्य भारतीयों की समृद्धि के लिए है. कंपनी अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर एक फील्ड में पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगी हुई है. हमेशा की तरह वो अपने कर्मचारियों का विशेष तौर पर धन्यवाद करते हैं जो आरआईएल को आज इस स्थान तक लाने के लिए हमेशा जी जान से लगे रहे और आगे भी प्रयासरत रहने के लिए तत्पर रहते हैं.

RIL 46th AGM Live: रिलायंस केवल एक कॉरपोरेट नहीं, भारतीय संस्थान हैमुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज केवल एक कॉरपोरेट नहीं रह गया है, ये एक भारतीय संस्थान बन गया है. ये भारतीयों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. मुकेश अंबानी ने कहा कि आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया जा रहा है और नीता अंबानी ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पद से इस्तीफा दे दिया है. वो रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन के तौर पर कार्य करती रहेंगी. 

Reliance AGM Live: हम हर भारतीय के साथ खड़े- नीता अंबानी

नीता अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउडेशन हर एक भारतीय के साथ मिलकर खड़ा है और इसका लक्ष्य है कि भारत के हर एक नागरिक के उत्थान के लिए काम किया जाए. 

Reliance AGM Live: जियो ट्रू 5जी डेवलपर प्लेटफ़ॉर्म के लॉन्च का एलान

जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जियो एयर फाइबर के साथ ही जियो ट्रू 5जी डेवलपर प्लेटफ़ॉर्म और जियो ट्रू 5जी लैब का भी लॉन्च किया जा रहा है. लॉन्च की घोषणा करते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि हम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना रहे हैं जो भारतीय उद्यमों, छोटे व्यवसायों और प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप्स के डिजिटल दुनिया के साथ इंटरेक्शन के तरीकों को बदल देगा. उद्यमों की जरुरतों को ध्यान में रख कर जियो ने 5G नेटवर्क, एज कंप्यूटिंग और एप्लिकेशंस को मिलाकर एक व्यापक प्लेटफ़ॉर्म बनाया है. 

Reliance AGM Live: नीता अंबानी ने किया संबोधित

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता मुकेश अंबानी ने कहा कि छोटे शहरों, गांवों में करीब 7 करोड़ लोगों तक रिलायंस फाउंडेशन ने पहुंच बनाई है. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल लगातार 10 सालों से भारत में इंटरनेशनल स्कूल में शीर्ष पर बना हुआ है. नीता अंबानी ने ऐलान किया कि वो जल्द ही नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल खोलने जा रहे हैं. हमारे लिए कारोबार सेवा भाव है और इस को धीरूभाई अंबानी की सोच को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ लिया जा रहा है. रिलायंस फाउंडेशन ने 50,000 छात्रों की मदद की है.

Reliance AGM Live: न्यू एनर्जी कारोबार में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने न्यू एनर्जी कारोबार में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश कर लिया है. वहीं जामनगर रिफाइनरी का कैमिकल प्रोडक्शन पर फोकस बना हुआ है. कंपनी के न्यू एनर्जी बिजनेस के लिए आरआईएल लगातार नए निवेश पर फोकस कर रही है.

Reliance AGM Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बाजार बंद होने से पहले गिरावट जारी

शेयर बाजार की क्लोजिंग से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट जारी है और ये 1.31 फीसदी गिरकर 2,436 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में 2.10 फीसदी की गिरावट बनी हुई है और ये 210 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं.

Reliance AGM Live: बाराबंकी में रिकॉर्ड 10 महीने में पहला सीबीजी प्लांट लगाया

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में मुकेश अंबानी ने ये जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रिकॉर्ड 10 महीने में पहला कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट लगाया गया है. अगले 5 सालों में 100 और प्लांट लगेंगे. हम तेजी से पूरे भारत में 25 प्लांट्स और लगाएंगे और इन प्लांट्स में 55 लाख टन कृषि-अवशेष और जैविक कचरा खप जाएगा. जिससे लगभग 20 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा और सालाना 25 लाख टन जैविक खाद का उत्पादन होगा.

Reliance AGM Live: पराली से ईंधन बनाने वाला देश का सबसे बड़ा उत्पादक बना रिलायंस

रिलायंस की 46वीं एजीएम में सीएमडी मुकेश अंबानी ने जानकारी दी कि सिर्फ एक साल पहले जैव ऊर्जा के क्षेत्र में उतरने वाला रिलायंस, पराली से ईंधन बनाने वाला देश का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कंपनी ने पहला कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट स्थापित किया है. इसके लिए रिलायंस ने स्वदेशी तौर पर कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) तकनीक विकसित की है. इस तकनीक का विकास रिलायंस की जामनगर स्थित दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी में किया गया है. 


 

Reliance AGM Live: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पर क्या कहा

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए 142 करोड़ भारतीयों को फाइनेंशियल सर्विसेज दी जाएंगी. जेएसएफल ने ऐसेट मैनेजमेंट बिजनेस के लिए ब्लैकरॉक के साथ जॉइंट वेंचर किया है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज देश में बड़े फाइनेंशियल ग्रोथ को बढ़ावा देगा. जिस तरह रिलायंस रिटेल और जियो ने सफलतापूर्वक अपनी ग्रोथ को दिखाया है, उसी तरह जेएसएफएल फाइनेंस के फील्ड में अपना सिक्का जमाएगा.


 

Reliance AGM Live: 1 करोड़ से अधिक परिसर जियो फाइबर से जुड़े हैं

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा कि 1 करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर से जुड़े हैं. अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है. जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी. इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. जियो एयर फाइबर के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा. जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा.

Reliance AGM Live: रिलायंस रिटेल ने पिछले साल करीब 3800 स्टोर खोले

ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल में पिछले साल 1000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. कंपनी ने 3800 नए स्टोर खोले हैं. पिछले साल कंपनी के स्टोर्स में 78 करोड़ फुटफॉल रिकॉर्ड किया गया है.

Reliance AGM Live: ईशा अंबानी कर रही हैं संबोधित

इस समय आरआईएल की एजीएम में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी संबोधित कर रही हैं. ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल इस समय दुनिया का सबसे बड़ा रिटेल एंप्लॉयर है. इसकी पहुंच 30 फीसदी भारतीयों तक है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 5 लाख लैपटॉप बेचे हैं. वहीं अपैरेल की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 के दौरान 54 करोड़ अपैरेल बेचे हैं.

Reliance AGM Live: आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का यूज करेगा जियो

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो प्लेटफॉर्म को आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) मॉडल के तहत डेवलप किया जाएगा. 200 मेगावॉट के एआई-रे़डी कंप्यूटिंग तैयार किए जाएंगे. एआई के यूज से जियो का नेटवर्क कवरेज और बढ़ेगा. 

Reliance AGM Live: जियो एयर फाइबर की खास बातें जानें

मुकेश अंबानी ने कहा कि 9 महीने में 96 फीसदी गांवों में जियो की सेवाएं मिलने लगेंगी. भारत की ग्रोथ में जियो 5जी और जियो भारत का बड़ा योगदान रहेगा. जियो एयर फाइबर इसी कड़ी में बड़ा गेमचेंजर होगा- इसकी खास बातें


• 20 करोड़ घरों व परिसरों में पहुंचने की योजना
• रोजाना 1.5 लाख कनेक्शन लगाए जा सकते हैं 
• आकाश अंबानी ने की ‘जियो ट्रू 5जी डेवलपर प्लेटफ़ॉर्म’ और ‘जियो ट्रू 5जी लैब’ के लॉन्च की घोषणा
• 15 लाख किलोमीटर में फैला है जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर 

Reliance AGM Live: दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में जियो की 5जी सेवाएं

दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में जियो की 5जी सेवाएं मिलने लगेंगी. जियो भारत के जरिए यूपीआई पेमेंट्स को भी बढ़ाया जाएगा. जियो के इस्तेमाल से हर भारतीय का आत्मविश्वास बढ़ेगा क्योंकि वो नए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का सबसे पहले फायदा उठा पाएगा.

Reliance AGM Live: आरआईएल के शेयर गिरे, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक चढ़े

RIL की एजीएम के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. वहीं Jio Financial Services के स्‍टॉक्स 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 217 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

Reliance AGM Live: कुल 5जी नेटवर्क में 85 फीसदी हिस्सा जियो का

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो का नए भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान हो रहा है. देश में ऐवरेज यूजर 25 जीबी डेटा हर दिन यूज करता है और देश के कुल 5 जी नेटवर्क यूज में 85 फीसदी हिस्सा जियो का है. जियो के जरिए दुनिया में सबसे तेजी से भारत में 5जी नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है.

Reliance 46th AGM Live: जियो एयरफाइबर की लॉन्च डेट का ऐलान

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो एयरफाइबर के लिए 150,000 कनेक्‍शन प्रति दिन दिए जा सकते हैं. इसके लॉन्च की तारीख का एलान करते हुए उन्होंने कहा कि जियो एयरफाइबर का लॉन्च 19 सितंबर को होगा. इस दिन गणेश चतुर्थी भी है.

Reliance AGM Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज का CSR खर्च बढ़ा

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2023 में एबिटा 1.53 लाख करोड़ रुपये रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2023 में कंसोलिडेटेड मुनाफा रिकॉर्ड 9.74 लाख करोड़ रुपये रहा है. कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी खर्च 1271 करोड़ रुपये रहा है. 

Reliance AGM Live: कंपनी के बोर्ड में आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी शामिल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी शामिल हो गए हैं. मुकेश अंबानी ने एजीएम में इसका एलान किया. 

Reliance AGM Live: जियो के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश लक्ष्य

आरआईएल के सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो के लिए कंपनी का 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश लक्ष्य है. जियो नए भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का प्रतीक है और इसने अपने लक्ष्य की ओर बड़े कदम बढ़ाए हैं. जियो 5 जी का रोलआउट विश्व में किसी भी कंपनी का सबसे तेज 5जी रोलआउट है.

Reliance AGM Live: नया रिलायंस भारत की ग्रोथ में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध

मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर दिए भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि नया भारत ना रुकता है, ना थकता है और ना हारता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने ग्रह, धरती, देश और कंपनी के तमाम निवेशकों का ध्यान रखता है. नया रिलायंस भारत की ग्रोथ में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है.

Reliance AGM Live: मुकेश अंबानी ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का कराया परिचय

कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का परिचय कराया. इसमें के वी कामत, केवी चौधरी, अरुंधति भट्टाचार्य आदि का परिचय कराया. 

Reliance AGM 2023 Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम हुई शुरू

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग शुरू हो गई है और कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने संबोधित करना शुरू कर दिया है. 

Reliance AGM Live: रिलायंस रिटेल की वैल्यू अनलॉकिंग को लेकर बड़े एलानों की आशा

रिलायंस रिटेल की वैल्यू इस समय 8 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है और कंपनी का कैपेक्स (कैपिसिटी एक्सपेंशन) किस तरह का होता है. कंपनी ने काफी सारी साझेदारी की हैं और इस एजीएम में क्या वैल्यू अनलॉकिंग को लेकर कोई बड़ा एलान होता है, इसके लिए निवेशक-शेयरधारक और बाजार, इंडस्ट्री जगत का पूरा ध्यान है.

Reliance AGM Live: पिछले साल 29 अगस्त को हुई थी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एजीएम

पिछले साल 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एजीएम में आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि नए भारत और बेहतर भारत का सपना साकार करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की कोशिश हमेशा से जारी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी देश के प्रति जिम्मेदारी को समझता है और इसके लिए सतत रूप से प्रयासरत है.

Reliance AGM Live: रिलायंस की एजीएम से पहले शॉर्ट फिल्म के जरिए दिख रही आरआईएल की कारोबारी उड़ान

रिलायंस की एजीएम से पहले शॉर्ट फिल्म के जरिए दिख रही आरआईएल की कारोबारी उड़ान दिखाई जा रही है. इस समय रिलायंस फाउंडेशन के किए गए कारोबारी कदमों और इनीशिएटिव के बारे में बताया जा रहा है. नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) की हाल में हुई ओपनिंग में किस तरह भारत की संस्कृति, सभ्यता, कला, स्कल्पचर, को ग्लोबल प्लेटफॉर्म के जरिए दुनिया में नई पहचान दिलाई जा रही है- इसके बारे में दिखाया जा रहा है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज एजीएम 2023: केवी कामत ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए जताई थी बड़ी उम्मीद

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए कंपनी के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के वी कामत ने उम्मीद जताई थी कि आने वाले समय में जेएसएफएल फाइनेंशियल सेक्टर का सबसे बड़ा प्लेयर बन सकता है. इस कंपनी के लिए मुकेश अंबानी इस एजीएम में क्या रोडमैप और कारोबारी खाका पेश करते हैं, इसको आधार पर जियो फाइनेंशियल का शेयर अच्छी उड़ान भर सकता है. शेयर 31 अगस्त को सेंसेक्स और बाकी सूचकांकों से हटाया जाएगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज एजीएम 2023: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग के बाद पहली एजीएम

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की 21 अगस्त को लिस्टिंग के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की पहली एजीएम होने वाली है. एजीएम में अब शेयर प्राइस को ध्यान में रखते हुए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के भविष्य को लेकर कुछ नई बातों का उल्लेख किया जा सकता है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पहले ही ब्लैकरॉक के साथ साझेदारी करके देश के म्यूचुअल फंड कारोबार को लेकर महत्वाकांक्षी प्लानिंग का खुलासा कर चुकी है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कई सारे कारोबार का मिलाजुला स्वरूप लेकर भारतीय बाजारों में अपने विस्तार के लिए तैयार है. 

Reliance AGM Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज के एनर्जी बिजनेस के लिए क्या होगा विजन

रिलायंस इंडस्ट्रीज के एनर्जी बिजनेस का विजन मुकेश अंबानी पिछली एजीएम में भी दिखा चुके हैं और इस दिशा में क्या प्रगति हुई है, इसको लेकर कुछ बातों का उल्लेख किया जा सकता है, ऐसा दलाल स्ट्रीट पर अनुमान लगाया जा रहा है. रिलायंस की एजीएम शुरू होने में अब केवल एक घंटे का समय बचा है और इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

Reliance AGM Live: आरआईएल की एजीएम से पहले शेयर बाजार में तेजी

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम से पहले घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है और बीएसई सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों हरे निशान में कारोबार कर रहे है. सुबह 12 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 151.31 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 65,037 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 48.00 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 19,313 पर कारोबार कर रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 2,471.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Reliance AGM Live 2023: आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों को मिलेगी सौगात?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस के आईपीओ का निवेशकों को इंतजार है और इसके लिए पिछली एजीएम में मुकेश अंबानी संकेत भी दे चुके हैं. हालांकि इनकी असल टाइमलाइन यानी कब तक ये आईपीओ आ पाएंगे, इसका एलान अगर आज हो जाता है तो निवेशकों को बढ़िया गिफ्ट मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछली एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा था कि अगली एजीएम में वो इन दोनों कारोबारों के आईपीओ के बारे में जानकारी देंगे.

Reliance AGM Live: जियो के एलानों को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता

मुकेश अंबानी पहले ही कह चुके हैं कि दिसंबर 2023 में पूरे देश में 5जी रोलआउट प्लान करने का लक्ष्य है और इसका क्या अपडेट है- इस पर कुछ बात हो सकती है. इसके अलावा जियो के 5जी प्रीपेड प्लान्स को लेकर कुछ ऐलान किए जा सकते हैं. क्या जियो भारत4जी की तरह जल्द ही कंपनी जियो 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है- इस पर कुछ घोषणा का लोगों को इंतजार है. वहीं पिछली एजीएम में जिस जियो एयरफाइबर का ऐलान किया गया था- उसको लेकर क्या अपडेट्स हैं, इस पर भी मुकेश अंबानी के संबोधन में उल्लेख हो सकता है.

Reliance AGM 2023 Live: आज कैसे और कहां देखें एजीएम

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम को मुकेश अंबानी इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. जियो मीट के जरिए निवेशक और जो भी इस एजीएम से जुड़ना चाहें वो इससे जुड़ सकते हैं. इसके लिए https://jiomeet.jio.com/rilagm/joinmeeting  के लिंक पर जाकर आप लाइव एजीएम को सुन और देख सकते हैं.

Reliance AGM 2023 Live: आरआईएल के शेयरों में तेजी

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम से पहले आज आरआईएल के शेयरों में मामूली तेजी देखी जा रही है. सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में हरा निशान देखा जा रहा है और ये एनएसई पर 2,469.10 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. सुबह कारोबार खुलते वक्त ओपनिंग के तुरंत बाद सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शामिल थे. 

बैकग्राउंड

Reliance AGM 2023 Live: कॉरपोरेट जगत के सबसे बड़े सालाना इंवेट में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग (Reliance Industries AGM) आज होने वाली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों और शेयरधारकों को तो इसका इंतजार है ही, इंडस्ट्री के तमाम दिग्गजों समेत शेयर बाजार की नजरें भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की 46वीं एजीएम पर हैं. ये एजीएम आज दोपर 2 बजे से शुरू होगी और चेयरमैन मुकेश अंबानी इसे संबोधित करेंगे. मुकेश अंबानी वर्चुअल मीडियम से यानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे संबोधित करेंगे.


रिलायंस की एजीएम पर पैनी नजरें


रिलायंस इंडस्ट्रीज भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कंपनी है. इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, निवेशकों का आना, कंपनी से जुड़े अपडेट्स, रिलायंस से जुड़ी कंपनियों के नए सौदों-डील या पार्टनरशिप की खबरों पर बाजार की नजरें रहती हैं और इसकी एजीएम पर तो स्टॉक मार्केट का विशेष ध्यान रहता है.


आईपीओ को लेकर ऐलानों का इंतजार


रिलायंस के टेलीकॉम बिजनेस के तौर पर रिलायंस जियो का आईपीओ और रिटेल कारोबार के अंतर्गत रिलायंस रिटेल का आईपीओ लाने की तारीखों का इंतजार तो निवेशक, बाजार और शेयरधारक लंबे समय से कर कर रहे हैं. क्या रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस 46वीं एजीएम में ये इंतजार खत्म होगा, इस पर भी ध्यान रहेगा. 


जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को लेकर रणनीति पर हो सकती हैं घोषणाएं


हाल ही में आरआईएल से डीमर्ज होकर अलग हुई एंटिटी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को लेकर कंपनी की क्या रणनीति होगी, इस पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में बड़े एलान होने की आशा कॉरपोरेट जगत लगाए बैठा है. आरआईले की एजीएम में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के फंडामेंटल्स और प्रोडक्ट ऑफरिंग को लेकर कुछ बातों की घोषणाओं की उम्मीद है.


रिलायंस के कारोबार के विस्तार प्लान पर ध्यान


तेल से लेकर टेलीकॉम और रिटेल से लेकर फाइनेंस तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के विशाल कारोबार को कैसे विस्तार दिया जाएगा, इसको लेकर मुकेश अंबानी का क्या विजन और प्लान है, तथा कैसे कंपनी अलग-अलग क्षेत्रों में डायवर्सिफिकेशन के जरिए अपनी कारोबारी पकड़ को और बढ़ाने जा रही है- इसके रोडमैप के खुलासे का सबको इंतजार है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स फिर निकला 65000 के पार, निफ्टी 19300 के ऊपर पहुंचा


तारीख 20 मई, साल 1985...,धीरूभाई अंबानी को जमीन पर बैठकर सुन रहे थे रिलायंस के शेयर खरीदने वाले लोग

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.