कोरोना काल के इस दौर में लोग भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बच रहे हैं. ऐसे वक्त में इंटरनेट बैंकिंग आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप घर बैठे आसानी से फाइनेंस से जुड़े कई काम कर सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहक घऱ बैठे नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नेट बैंकिंग के जरिए आप फंड ट्रांसफर, पेमेंट, डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं एसबीआई ग्राहक घर बैठे नेट बैंकिंग को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं. SBI नेट बैंकिंग रजिस्टर्ड करने के लिए मोबाइल नंबर बैंक रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. साथ ही आपके पास SBI एटीएम कार्ड होना चाहिए.


ऐसे करें SBI नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट onlinesbi.com पर विजिट करें
2. इसके बाद 'न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन' विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद नया पेज ओपन होगा
3. नये पेज पर अपना CIF नंबर, खाता नंबर, ब्रांच कोड, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर दें
4.submit बटन पर क्लिक करें.
5. आपको इसके बाद आपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, जिसे भरकर सबमिट करें
6. फिर नया पेज खुलेगा, जिस पर ATM कार्ड की डिटेल्स दर्ज करनी होगी
7. आपको अपना अस्थायी यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा
8. अपने अस्थायी यूजरनेम और नए बने पासवर्ड से लॉग-इन करें और submit पर क्लिक कर दें
9. ऐसा करने बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा
10. इसके बाद अपनी पसंद का यूजर नेम बनाएं, ये आपका स्थाई यूजरनेम होगा
11. नियम और शर्तें स्वीकार करें और आगे बढ़ें
12. इसके बाद अपनी जन्मतिथि, जन्म स्थान और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
13. इसके बाद से आप नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.


इंटरनेट बैंकिंग होने से आपको हर काम के लिए बैंक की ब्रांच में चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए आपको सावधानी बरतनें की आवश्यकता है.


ये भी पढ़ें:


GDP में आ सकती है आजादी के बाद सबसे बड़ी गिरावट, थामने के लिए इंतजाम हों: नारायणमूर्ति


PM Kisan सम्मान निधि की छठी किस्त आपके अकाउंट में आई है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक