RBI Credit Policy: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) नीतिगत दरों पर फैसला लेने के लिए अगले हफ्ते बैठक कर रही है. ऐसे में उद्योग लॉबी निकाय एसोचैम ने कम से कम बढ़ोतरी करने का आरबीआई से आग्रह किया है. एसोचैम ने आरबीआई से यह भी अनुरोध किया है कि वह इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की खरीद के लिए रिटेल लोन को प्रायोरिटी सेक्टर लैंडिग लोन के रूप में माने.


एसोचैम के मुताबिक, ब्याज दर में बढ़ोतरी मध्यम होनी चाहिए ताकि उधार लेने की बढ़ती लागत का महामारी के बाद देश में आर्थिक सुधार पर प्रतिकूल और प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. ज्यादा से ज्यादा, नई दर बढ़ोतरी 25-35 आधार अंक (बीपीएस) बैंड से अधिक नहीं होनी चाहिए, एसोचैम ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को एक पत्र में कहा, साथ ही इंडस्ट्री के सामने आने वाले अन्य मुद्दों पर पर भी चर्चा की.


Assocham की ये हैं सिफारिशें
एसोचैम द्वारा दी गई प्रमुख सिफारिशों में से एक यह है कि ईवी की खरीद के लिए रिटेल लोन को रियायती ब्याज दर के साथ प्रायोरिटी सेक्टर लैंडिग लोन के रूप में माना जाए. एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा, ईवी के खिलाफ रिटेल अग्रिमों को प्राथमिकता वाले क्षेत्र के लोन के तहत शामिल किया जा सकता है. यह भारत की ईवी स्टोरी को आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है.


भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार को सपोर्ट की जरूरत- एसोचैम
उधारी की बढ़ती लागत के बारे में, चैंबर ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार काफी ध्यान देने योग्य है. खासतौर से ग्लोबल चुनौतियों की पृष्ठभूमि में ये रोशनी की किरण है. हालांकि यह अभी भी शुरुआती दौर में है और इसे सपोर्ट देने की जरूरत है. जब घरेलू अर्थव्यवस्था की बात आती है तो महंगाई दर के चरम पर पहुंचने के संकेत दिखाई देते हैं. यहां तक कि विकसित बाजारों में भी महंगाई दर के चरम पर पहुंचने के शुरूआती संकेत दिखाई दे रहे हैं, इस प्रकार आरबीआई-एमपीसी के लिए दर बढ़ोतरी चक्र को रोकने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए एक मंच तैयार किया गया है.


चैंबर के अन्य सुझाव भी हैं- जानें
एक अन्य सुझाव में, चैंबर ने कहा कि अक्षय परियोजनाओं के लिए कम लागत वाले फंड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए, आरबीआई IRDAI के लिए रेपो दर पर उधार लेने की एक विशेष व्यवस्था पर विचार कर सकता है. एसोचैम ने एक अनोखे प्रस्ताव में केंद्रीय बैंक से सभी बैंकों को अकाउंट एग्रीगेटर (एए) ढांचे के तहत लाने के लिए एक समयबद्ध दृष्टिकोण पर विचार करने का आग्रह किया. यह ढांचा किसी व्यक्ति को एए नेटवर्क में सुरक्षित और डिजिटल रूप से एक वित्तीय संस्थान से किसी अन्य तक जानकारी तक पहुंचने और साझा करने में मदद करता है. सेबी/आईआरडीएआई द्वारा विनियमित अन्य वित्तीय संस्थानों को सूचना प्रदाताओं और सूचना उपयोगकर्ताओं के रूप में ढांचे में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


UPI: गूगल पे, पेटीएम, फोनपे पर यूपीआई यूज करते हैं तो जानें राहत की खबर, NPCI ने लिया बड़ा फैसला