घोटाले में फंसे पीएमसी बैंक को खरीदने के लिए आरबीआई को तीन प्रस्ताव मिले हैं. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह जानकारी शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. आरबीआई को बैंक के री-कंस्ट्रक्शन के लिए तीन प्रस्ताव मिले हैं, जिन पर विचार चल रहा है.


पीएमसी बैंक भी कर रहा है ऑफर का मूल्यांकन


पीएमसी बैंक के प्रशासक एके दीक्षित ने पिछले महीने बताया था कि तीन संभावित निवेशकों को उनके अंतिम प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए 1 फरवरी 2021 तक का समय दिया गया है. शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर ने कहा मुझे जानकारी दी गई है कि तीन अंतिम प्रस्ताव मिले हैं. मुझे यह बताया गया है कि पीएमसी बैंक खुद इन प्रपोजल का मूल्यांकन कर रहा है.


भारत पे और सेंट्रम पीएमसी खरीदने की होड़ में ? 


इससे पहले फिनटेक कंपनी भारत पे और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी सेंट्रम मुश्किल में फंसे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक को खरीदने की कोशिश संबंधित खबरें आई थीं. पीएमसी को-ऑपरेटिव बैंक पर फिलहाल कारोबार करने पर पाबंदी है. पीएमसी बैंक के खिलाफ कई लोन अनिमयमितता खास कर एचडीआईएल के प्रमोटरों को दिए लोन के मामले में जांच चल रही है. साथ ही इस बैंक के ग्राहकों का भी पैसा इसमें फंसा है.


इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक भारत पे के सीईओ अशनीर ग्रोवर ने कहा था कि अगर हम पीएमसी बैंक का अधिग्रहण कर पाए तो हमारे सामने किसी बैंक को शून्य से शुरू करने की चुनौती खत्म हो जाएगी. अगर पीएमसी बैंक को खरीदने में सफलता मिल जाती है तो यह पहली दफा होगा जब किसी फिनटेक फर्मों को आरबीआई से बैंकिंग लाइसेंस मिलेगा.


आरबीआई ने 23 सितंबर, 2019 को पीएमसी बैंक मुंबई पर कई पाबंदी लगाई थी.  बैंक में कई वित्तीय अनियमितताएं सामने आई थीं. साथ ही बैंक ने रियल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल को दिए गए लोन की सही जानकारी नहीं दी थी. इसके बाद आरबीआई ने  पांच जून, 2019 को निकासी की सीमा प्रति डिपोजिट बढ़ा कर  50 हजार रुपये की थी. साथ ही बैंक पर  22 जून, 2020 तक  पाबंदी बढ़ा दी थी.


ये भी पढ़ें


डिजिटल पेमेंट, बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों की शिकायत के लिए होगा एक नंबर, RBI ने किया ऐलान


आईपीओ बाजार में फिर होगा धमाल, दो दर्जन से ज्यादा कंपनियां बाजार में उतरने की कर रहीं तैयारी