RBI On M&M Financial Services: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनैंशियल सर्विसेज को आरबीआई से बड़ी राहत मिली है. कंपनी ने ये जानकारी दी है कि आरबीआई ने थर्ड पार्टी के जरिए लोन की रिकवरी पर लगाये गए रोक को हटा दिया है. कंपनी ने कहा है कि आरबीआई ने 4 जनवरी 2023 को कंपनी को ये जानकारी दी है थर्ड पार्टी के जरिए लोन की रिकवरी पर लगाये गए प्रतिबंध को उसने वापस ले लिया है. 


आरबीआई ने ये फैसला महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनैंशियल सर्विसेज के आश्वासन के बाद लिया है. कंपनी ने आरबीआई को भरोसा दिलाया है कि वो रिकवरी प्रैक्टिस और आउटसोर्सिंग अरेंजमेंट को मजबूत करेगी. साथ ही लोन रिकवरी प्रैक्टिस में थर्ड पार्टी एजेंट्स के रखने में सख्ती बरतेगी. कंपनी ने आरबीआई से कहा है कि वो बोर्ड द्वारा अप्रूफ किए गए एक्शन प्लान के तहत जवाबदेही तय करने के फ्रेमवर्क को भी मजबूत करने का काम करेगी. 


सितंबर 2022 में आरबीआई ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Mahindra & Mahindra Financial Services Ltd.) को आदेश जारी कर कहा था अगले आदेश तक कंपनी थर्ड पार्टी के जरिए आउटसोर्सिंग कर लोन की रिकवरी नहीं करेगी. आरबीआई ने अपने आदेश में कहा था कि महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनैंशियल सर्विसेज केवल अपने कर्मचारियों के जरिए ही लोन रिकवरी कर सकती है. आरबीआई की जांच में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनैंशियल सर्विसेज के आउटसोर्सिंग एक्टिविटी में कई अनियमितताएं पाई गई थी. 


झारखंड के हजारीबाग में लोन ना जमा करने पर महिंन्द्रा फाइनेंस के रिकवरी एजेंट द्वारा दिव्यांग किसान की बेटी को ट्रैक्टर से कुचले जाने के बाद आरबीआई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड को आदेश जारी कर कहा था कि अगले आदेश तक कंपनी थर्ड पार्टी के जरिए आउटसोर्सिंग कर लोन की रिकवरी नहीं करेगी.


दरअसल फाइनेंस कर्मी ट्रैक्टर लेने आए थे. ट्रैक्टर के लोन पर 10,000 रुपये ब्याज अदा करना था. ब्याज की इसी कीमत लेने के लिए गर्भवती महिला के पिता और फाइनेंस कर्मियों के बीच कहासुनी हुई. फाइनेंस कर्मियों ने किसान की बड़ी बेटी मोनिका कुमारी को कथित तौर पर दो बार रौंदा. 22 वर्षीय मोनिका दो महीने की गर्भवती थी. घटना वाले दिन ही महिला की मौत हो गई.  


ये भी पढ़ें 


Vodafone Idea: प्रमोटर की बेरुखी से मुश्किल में वोडाफोन आइडिया! कंपनी को संकट से उबारने के लिए चाहिए 45000 करोड़ रुपये