Annual Conference Of Lokpal 2022: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने लोकपालों से ग्राहकों की शिकायतों का निवारण करते समय संवेदनशील और विवेकपूर्ण रहने का आग्रह किया है. आपको बता दें कि RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने जोधपुर में आयोजित आरबीआई लोकपाल के वार्षिक सम्मेलन (RBI Annual Conference Of Lokpal) को सम्बोधित किया हैं. 


मूल कारणों की पहचान करें 
RBI गवर्नर शक्तिकांत ने बैठक में कहा कि, आरबीआई लोकपाल और विनियमित संस्थाओं (Regulated Entities) को पहले ग्राहकों की लगातार शिकायतों के मूल कारणों की पहचान करनी चाहिए. फिर ठीक करने के लिए आवश्यक प्रणालीगत उपाय करने चाहिए. इसके अलावा आरई और आरबीआई लोकपाल को ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करते समय निष्पक्ष और त्वरित होना चाहिए.


लगातार आती है शिकायतें 
उन्होंने कहा कि गलत बिक्री, मूल्य निर्धारण में पारदर्शिता की कमी, फालतू के सेवा शुल्क, बहुत ज्यादा फाइन जैसी शिकायतें लगातार आ रही हैं. यह एक चिंता का विषय है. साथ ही बड़ी संख्या में शिकायतें पारंपरिक बैंकिंग को लेकर थीं. ऐसे में विनियमित संस्थाओं में ग्राहक सेवा और शिकायत निवारण तंत्र के कामकाज की गंभीर समीक्षा की आवश्यकता है. 


ऐसे करें समाधान 
गवर्नर ने कहा कि ऐसी शिकायतों के बने रहने के मूल कारण का विश्लेषण करने और आवश्यक सुधारात्मक उपाय किए जाने की जरूरत है. उन्होंने ने कहा कि प्रोडक्ट के डिजाइन, वितरण तंत्र और बिक्री को लेकर बिजनेस को ध्यान में रखना जरूरी है, लेकिन बैंकों को ग्राहकों की सेवाओं पर भी ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा कर्मचारियों के स्किल को भी डेवल्प करना जरूरी है, जिससे ग्राहकों को दिक्कत ना हो.


रिकवरी एजेंटों पर नाराजगी
गवर्नर ने सोशल मीडिया पर रिकवरी एजेंटों के गलत व्यवहार से जुड़े वीडियो वायरल होने को लेकर नाराजगी व्यक्त की हैं. साथ ही उनसे अपना व्यवहार सुधारने को कहा है. उन्होंने सम्मेलन में कहा कि बैंक और अन्य फाइनेंस सर्विस प्रोवाइडर इन कार्यों के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन रिकवरी के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस बात का ध्यान सभी बैंकों को रखना चाहिए. उन्होंने बैंकिंग फ्रॉड का मुद्दा उठाया है. साथ ही ग्राहकों को शिक्षित करने की बात कही है.


ये भी पढ़ें-


Pension Plan: ये है LIC की जबरदस्त स्कीम, इसमें एक बार निवेश पर जिंदगीभर मिलेगी पेंशन