ICICI Bank Update: बैंकिंग सेक्टर की रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर संदीप बख्शी (Sandeep Bakshi) के देश की दूसरी सबसे बड़ी निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ और एमडी बनाये जाने पर अपनी मुहर लगा दी है. आईसीआईसीआई बैंक ने एक्सचेंज को रेग्यूलेटरी फाइलिंग में  ये जानकारी दी है. 


आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि आरबीआई ने संदीप बख्शी के फिर से एमडी और सीईओ पद पर नियुक्ति किए जाने को अप्रवूल दे दिया है. संदीप बख्शी 4 अक्टूबर 2023 से लेकर 3 अक्टूबर 2026 तक बैंक के एमडी-सीईओ पद पर बने रहेंगे. 30 अगस्त के बैंक की एजीएम में शेयरधारकों ने संदीप बख्शी के फिर से एमडी-सीईओ पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी. इससे पहले बैंक ने बोर्ड ने तीन साल के लिए फिर से नियुक्ति करने पर अपनी मुहर लगा दी थी. 


संदीप बख्शी ने 15 अक्टूबर 2018 को आईसीआईसीआई बैंक के एमडी-सीईओ का जब पदभार संभाला तब आईसीआईसीआई बैंक पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. बैंक पर लोगों का भरोसा डगमगा रहा था, निवेशक चिंतित थे. कॉरपोरेट गर्वेंस के मु्द्दे हावी थे. आरोप सीधे तात्कालीन सीईओ चंदा कोचर के ऊपर लगे रहे थे. तब अक्टूबर 2018 में आईसीआईसीआई बैंक की कमान संदीप बख्शी ( Sandeep Bakshi) को बैंक की कमान सौंपी गई. 



पिछले पांच वर्षों में संदीप बख्शी ने आईसीआईसीआई बैंक को फिर से दिग्गज बैंक के तौर पर स्थापित किया. फाइनैंशियल परफार्मेंस के सभी पैमाने पर बैंकों को ऊपर ले गए. आईसीआईसीआई बैंक अब देश की दूसरी सबसे बड़ी निजी बैंक है संदीप बख्शी ने बेहद खामोशी के साथ अपने काम को अंजाम दिया और आईसीआईसीआई बैंक लगातार उनके नेतृत्व में सफलता की चीढ़ी चढ़ रहा है. 


संदीप बख्शी 1986 से आईसीआईसीआई समूह के साथ जुड़े हुए हैं. वे अप्रैल 2002 में आईसीआईसीआई लॉमबार्ड जनरल इंश्योरेंस ( ICICI Lombard General Insurance) के एमडी सीईओ बने थे उसके बाद आईसीआईसीआई प्रीडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ( ICICI-Prudential Life Insurance) में भी अगस्त 2010 से लेकर लेकर जून 2018 तक एमडी सीईओ के पद पर रह चुके हैं. 


ये भी पढ़ें 


Mutual Funds: शेयर बाजार में तेजी का असर, SIP के जरिए अगस्त में म्यूचुअल फंड्स में आया 15,814 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश