Raymond Group MD Gautam Singhania: रेमंड ग्रुप के एमडी और चेयरमैन गौतम सिंघानिया अपनी पत्नी और पिता से विवाद के कारण लंबे वक्त से चर्चा में थे, मगर अब लगता है कि परिवार के सदस्यों के बीच का विवाद खत्म होता नजर आ रहा है. रेमंड ग्रुप के फाउंडर विजयपत सिंघानिया (Vijaypat Singhania) और गौतम सिंघानिया पूरे नौ साल के बाद अब एक साथ नजर आए हैं. ऐसे संकेत गौतम सिंघानिया की सोशल मीडिया पोस्ट से मिले हैं.


गौतम सिंघानिया ने एक्स पर शेयर की तस्वीर-


बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रेमंड ग्रुप के एमडी और चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने एक तस्वीर शेयर की. इस फोटो में गौतम सिंघानिया अपने पिता विजयपत सिंघानिया के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए गौतम ने लिखा कि आज अपने पिता को घर में पाकर बहुत खुशी महसूस हो रही है. मैं उनका आशीर्वाद पाकर बेहद खुश हूं. मैं हमेशा अपनी अच्छी सेहत की कामना करता हूं पापा...






कब शुरू हुआ था विवाद?


रेमंड ग्रुप के फाउंडर विजयपत सिंघानिया ने साल 2015 में अपने बेटे गौतम सिंघानिया को रेमंड कंपनी की कमान दे दी थी. इसके कुछ दिन के बाद से ही दोनों के बीच कई चीजों को लेकर विवाद हो गया और यह पारिवारिक कलेश कोर्ट तक पहुंच गया था. साल 2017 में विजयपथ सिंघानिया ने अपने बेटे पर उनके पारिवारिक घर जेके हाउस से भी निकालने का आरोप लगाया था, लेकिन अब गौतम सिंघानिया द्वारा इस फोटो के शेयर करने के बाद से दोनों की बीच सुलह के कयास लगाए जा रहे हैं.


गौतम सिंघानिया पर पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप


पिता के अलावा गौतम सिंघानिया का पत्नी नवाज मोदी से भी विवाद चल रहा है. पिछले साल एक दिवाली पार्टी में नवाज मोदी को एंट्री नहीं मिली थी. इसके बाद पति-पत्नी के बीच का झगड़ा खुलकर सामने आ गया था. इसके बाद गौतम सिंघानिया ने 13 नवंबर को अपनी पत्नी नवाज मोदी के साथ 32 साल के रिश्ते को खत्म करने का ऐलान कर दिया था. इस पूरे विवाद में विजयपथ सिंघानिया अपनी बहू नवाज मोदी का साथ देते नजर आए थे. 


ये भी पढ़ें-


Anand Mahindra: इस शहर ने आनंद महिंद्रा को किया हैरान, बोले- यकीन नहीं होता कि...